
खबर झांसी के गरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडइन से है। जहां एक 40 वर्षीय महिला को उसके ही पति द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया।।
बताया गया है कि मीरा पत्नी छिदामी उम्र 42 वर्ष का रात्रि में अपने ही पति से पैसे मांगने को लेकर विवाद हो गया। ओर दोनो के बीच कहा सुनी हो गई। जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह लहू लुहान होकर गिर पड़ी। जिसे परिवार के लोग आनन फानन में रात्रि में ही झांसी के मेडिकल कॉलेज लाए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वही सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
वही इस संबंध में गरौठा थाना प्रभारी से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा की उक्त घटना के संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं आया है।शिकायत आने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।