
जिला झांसी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर केभैया बहनों को संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंपरचम फहराने वाले भैया बहनों को सरस्वती शिशु मंदिर के यशस्वी प्रबंधक विजय साहनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी के द्वारा मेडल प्रमाण पत्र पुरस्कार देकर भैया बहनों को सम्मानित किया मुख्य अतिथि प्रबंधक शिशु मंदिर विजय साहनी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंअच्छे अंक लाने के लिए विशेष रूप से टिप्स दिए सभी विद्यार्थियों ने बड़े अच्छे ढंग से उनकी बातों को सुनकर के सराहना की प्रबंधक ने कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त आचार्य एवं वैदिक गणित प्रभारी आचार्य अजय राठौर के कुशल प्रयास से वैदिक गणित की प्रतियोगिता में बाल वर्ग में भैया संस्कार राठौर अक्ष मुदगिल पीयूष तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया किशोर वर्ग में तृतीय स्थान पर रहा तरुण वर्ग भैया तृतीय स्थान पर रहे संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भैया सानिध्य खरे एव युक्ति श्रेया गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि के द्वारा सभी भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंअच्छे तरीके से तैयारी करते हुए विद्यालय में जिले में ही नहीं पूरे प्रान्त में स्थान लाकर के विद्यालय का नाम रोशन करे ऐसी हमारी शुभकामनाएं
अंत में आभार विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुन्नालाल शर्मा ने किया
इस अवसर पर सम्मानित प्रबंध समिति के बंधु आचार्य आचार्या दीदी समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा