• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

51024मोठ संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को प्रबंधक ने किया सम्मानित

ByNeeraj sahu

Oct 5, 2024

जिला झांसी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर केभैया बहनों को संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंपरचम फहराने वाले भैया बहनों को सरस्वती शिशु मंदिर के यशस्वी प्रबंधक विजय साहनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी के द्वारा मेडल प्रमाण पत्र पुरस्कार देकर भैया बहनों को सम्मानित किया मुख्य अतिथि प्रबंधक शिशु मंदिर विजय साहनी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंअच्छे अंक लाने के लिए विशेष रूप से टिप्स दिए सभी विद्यार्थियों ने बड़े अच्छे ढंग से उनकी बातों को सुनकर के सराहना की प्रबंधक ने कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त आचार्य एवं वैदिक गणित प्रभारी आचार्य अजय राठौर के कुशल प्रयास से वैदिक गणित की प्रतियोगिता में बाल वर्ग में भैया संस्कार राठौर अक्ष मुदगिल पीयूष तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया किशोर वर्ग में तृतीय स्थान पर रहा तरुण वर्ग भैया तृतीय स्थान पर रहे संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भैया सानिध्य खरे एव युक्ति श्रेया गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि के द्वारा सभी भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंअच्छे तरीके से तैयारी करते हुए विद्यालय में जिले में ही नहीं पूरे प्रान्त में स्थान लाकर के विद्यालय का नाम रोशन करे ऐसी हमारी शुभकामनाएं
अंत में आभार विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुन्नालाल शर्मा ने किया
इस अवसर पर सम्मानित प्रबंध समिति के बंधु आचार्य आचार्या दीदी समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा

Jhansidarshan.in