
नवरात्र में चल रहे डांडिया कार्यक्रम में उस वक़्त हंगामा हो गया, ज़ब विश्व हिन्दू परिषद (विहिप ) व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कुछ दूसरे धर्म के युवकों को गरबा करते देखा। इस दौरान कुछ युवक भाग निकले किन्तु एक युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द क़र दिया। इस मामले को लेकर काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और कार्यकर्ता जयश्रीराम के नारे लगाते रहे। बाद में मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया।
विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री निखिल ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी डांडिया उत्सव में दूसरे धर्म के युवक मिलते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।