आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के नियुक्ति अनुभाग-1 के निर्देश के क्रम में ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा अपर आयुक्त (प्रशासन), झासी के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में अपर आयुक्त (न्यायिक), झांसी मण्डल झाँसी का पद रिक्त चल रहा है। अतएव आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अग्रिम आदेशों अथवा शासन द्वारा अपर आयुक्त (न्यायिक) के पद पर तैनाती किये जाने तक अपर आयुक्त (न्यायिक) न्यायालय का समस्त न्यायिक कार्य ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अपर आयुक्त (प्रशासन), झांसी द्वारा अपने पद के प्रशासनिक / न्यायिक कार्यों के साथ-साथ निष्पादित किया जायेगा, जिसके लिए उन्हें पृथक से अन्य कोई भत्ता आदि देय नहीं होगा। अपर आयुक्त (न्यायिक) पद पर शासन द्वारा नियमित तैनाती किए जाने पर यह आदेश स्वतः निष्प्रभावी हो जाएगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।
————————