➡ यातायात-
1- झाँसी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 47 दो-पहिया/चार-पहिया वाहनों का कुल 44,500/- रूपये (चौवालीस हजार पांच सौ रू0) का ई-चालान किया गया।
➡ निरोधात्मक कार्यवाही-
1- जनपद झाँसी के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
➡ वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही-
1. थाना पूँछ पुलिस द्वारा केस सं0 1039/09 अ0सं0 07/09 धारा 323/504/506 भादविके तहत अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र तुलसीराम अहिरवार निवासी ग्राम बावई थाना पूँछ जिला झांसी उम्र 39 वर्ष के विरुद्ध गैरजमानती वारण्ट निर्गत किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
2. दिनाँक 23.03.2023 को थाना रक्सा पुलिस द्वारा केस सख्या 6623/2020 मु0अ0स0 185/2020 धारा 379/411 भा0द0वि थाना रक्सा जिला झाँसी से संम्बन्धित वारंटी अभियुक्त भरत उर्फ भारत पुत्र गोपाल निवासी पुनावली रोड रक्सा कस्बा रक्सा थाना रक्सा झाँसी उम्र करीब 21 बर्ष को घर के बाहर कस्वा रक्सा से दविश देकर गिरफ्तार किया गया।