राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता सम्पन्न
झांसी : आज ब्लॉक नगर क्षेत्र झाँसी की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता बहु मंजिला खुशीपुरा स्कूल में आयोजित की गई जिसमें नगर के जूनियर स्कूल के विजेता छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहित होकर प्रतियोगिता परीक्षा दी और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री अन्तिमा के द्वारा प्रतिभागी और विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में अनीता रिछारिया, रजनी साहू, बबीता यादव, प्रेमलता, दीपा शर्मा, मालती प्रजापति, वर्षा पांडेय, जय श्रीं, अल्का अग्निहोत्री, बीनु चतुर्वेदी, अनिल पस्तोर, भूपेंद्र नायक, रवि, ज्योति आदि ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 
