*कोंच में रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह लीला का हुआ मंचन*
कोंच नगर में चल रही ऐतिहासिक 172 वें रामलीला महोत्सव मेें शुक्रवार को स्थानीय कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन किया। मंचन की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। इसके बाद नारद मोह का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया भगवान ने माया रच एक सुंदर नगरी बनाई। उसमें एक सुंदर कन्या के विवाह तैयारिया की देव ऋषि नारद जब उस नगर के सामने से निकले तो मोहित हो गए। माया में फंस गए नारद के मन में आया कि जो इस कन्या से शादी करेगा। वह तो पूरे ब्रह्मांड का नायक होगा देव ऋषि नारद भगवान विष्णु के पास गए उनसे अपना स्वरूप मांगा। भगवान विष्णु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया क्योंकि देव ऋषि नारद का कल्याण चाहते थे। भगवान विष्णु कन्या स्वयंवर में उस कन्या ने किसी अन्य राजा की गले में माला डाल दी तो नारद ऋषि पर सब हंसने लगे देव ऋषि नारद ने भगवान विष्णु को भी श्राप दे दिया कि तुमने जो आज मेरा बंदर का मुख बनाया है। यही आगे चलकर तुम्हारी रक्षा करेगा। भगवान विष्णु ने अपना असली रूप दिखाया तो देव ऋषि नारद का मोह दूर हुआ। देव ऋषि नारद को दुख भी हुआ कि मैंने भगवान को श्राप दे दिया। परंतु भगवान ने देव ऋषि नारद को समझाया कि यह सब मेरी इच्छा सेवा है। अहंकार जीव का सबसे बड़ा दुश्मन है। किसी बात का भी अहंकार नहीं करना चाहिए। इस मौके पर धर्मादा रक्षिणी सभा अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले,मंत्री विनोद दुबे लौना,रामलीला समिति अध्यक्ष राजकुमार निरंजन छुन्ना धनोरा , मंत्री संजय सोनी पत्रकार,कोषाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी,सह कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता करइ वाले,कल्ले मास्टर,अभिनय विभाग अध्यक्ष पीडी रिछारिया, मंत्री सुधीर सोनी,व्यास अमित नगाइच पात्र बने नारद मोह लीला में तुलसीदास बने चंद्रशेखर नगाइच, नारद बने अनिरुद्ध मिश्रा, इंद्र की भूमिका जबाहर अग्रवाल, कामदेव की भूमिका गौरीशंकर झा, भगवान शंकर की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार रविकांत द्विवेदी , भगवान विष्णु बने राघवेंद्र तिवारी, रति अप्सरा प्रशांत चौहान, नन्दी व रुद्रगण हिमांशु राठौर , मां पार्वती सूरज शर्मा कक्का, शीलनिधि ब्रज बिहारी सोनी, घनचक्कर विशम्भर झा, वही कोरस पार्श्व गायन में नमन चतुर्वेदी,अमन सक्सेना, प्रमोद सोनी, हिमांशु राठौर, गोरीशंकर झा अन्य कलाकार,महावीर लाक्षकार,आकाश शांडिल्य आदि रहे। वही पात्र श्रंगार में संजीव सरस् सोनी दीपू स्वर्णकार गौरीशंकर झा, चन्द्रशेखर तिवारी आदि रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार विनोद दुबे दरोगा,प्रमोद विदुआ, चंद्रशेखर, दीपक तिवारी, सौरभ अग्रवाल सहित लोग मौजूद रहे।