• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डल में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2024

कार्यदायी संस्थायें निर्माणाधीन परियोजनाओं का अपूर्ण कार्य शीध्र पूर्ण करायें: मण्डलायुक्त

** जल निगम के अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करायें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े

** मण्डल में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न
—————————

झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में समस्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये गये निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दुर्गापूजा के दृष्टिगत जल निगम के अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करायें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। निर्माणाधीन परियोजनाओं के अन्तर्गत चैधरी चरण सिंह लखेरी बांध मऊरानीपुर की प्रगति आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थायें विभिन्न विभागों में शासन द्वारा लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की प्रगति हेतु गम्भीरता के साथ कार्य करें।
मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं में धनराशि शासन स्तर पर लम्बित है, उनमें विभागीय अधिकारी शासन से बजट आवंटन हेतु पत्राचार प्रस्तावित करें, जिससे निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आम जनमानस को शासन की नीतियों एवं उपलब्धियों का यथासम्भव लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही जिन परियोजनाओं में बजट आवंटन हो चुका है, उन्हें शीघ्रता के साथ पूर्ण करें।
कार्यदायी संस्थाओं में उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन, यूपी प्रोजेक्ट, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विकास निगम, आवास विकास परिषद, जल निगम शहरी एवं ग्रामीण, पुलिस आवास निगम, राज्य निर्माण श्रम एवं विकास, राज्य सेतु निगम, ग्रामीण अभियंत्रण, यूपीसिडिको, सीएण्डडीएस, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैठक में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम श्री एस0ए0 रिजवी, अधीक्षण अभिंयता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण ए0के0 गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सिंचाई बृजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता राजकीय निर्माण निगम श्री ए0के0 अग्निहोत्री, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Jhansidarshan.in

You missed