• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पेयजल परियोजनाओं के लम्बित निर्माण कार्यो पर मण्डलायुक्त नाराज

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2024

** पेयजल परियोजनाओं के लम्बित निर्माण कार्यो पर मण्डलायुक्त नाराज

** जल निगम द्वारा जगह-जगह सड़के खोदे जाने पर जनता को परेशानी होने पर अविलम्ब स्थिति में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देश

** सड़क खोदे जाने की दशा में सड़क का पुनःनिर्माण निर्धारित मानक के अनुरुप होना अनिवार्य

** टेण्डर की निर्धारित समयावधि से कार्य न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दिये सुधार लाने के निर्देश

** घर तक पेयजल आपूर्ति होने पर ही परियोजना कार्य को लक्ष्यपूर्ति माना जाएगा

** विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की निरंतर निगरानी करें

** जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न
————————————–
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
मण्डलायुक्त ने पेयजल परियोजनाओं के लम्बित निर्माण कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि मैनपावर बढ़ाकर कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जल निगम द्वारा जगह-जगह सड़के खोदे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जनता को परेशानी हो रही है, अविलम्ब की स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सड़क खोदे जाने की दशा में सड़क का पुनःनिर्माण निर्धारित मानक के अनुरुप होना अनिवार्य है। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि संतोषजनक कार्य न करने वाली कार्यदाई संस्थाओं पर टेंडर की शर्तों के अधीन कार्यवाही करते हुए समय निर्धारित करें, साथ ही टेण्डर की निर्धारित समयावधि से कार्य न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दिये सुधार लाने के निर्देश दिये।
अमृत एवं राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद झाॅसी में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये झांसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-2 तथा गुरसरांय-गरौठा संयुक्त पेयजल पुनर्गठन योजना सम्बन्धी कार्य 86 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने शेष कार्य को मैनपावर बढ़ाकर शीघ्रता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम झांसी ने बताया कि झांसी मण्डल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कुल 30 परियोजनायें लक्षित है, जिनमें से जनपद झांसी में 10, जनपद ललितपुर में 15 एवं जनपद जालौन में 05 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसके अन्तर्गत 2046 ग्रामों के सापेक्ष 1205 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, इसके अतिरक्त 896 ग्रामों से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त किये जा चुके हैं।
मण्डलायुक्त ने कहा कि हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक घर तक पेयजल आपूर्ति होने पर ही परियोजना कार्य को लक्ष्यपूर्ति माना जाएगा। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने पेयजल परियोजनाओं की पूर्ति हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के आच्छादन में धीमी प्रगति प्रदर्शित करने वाली कार्यदायी संस्थायें मानक क्षमता में वृद्धि कर अधिक से अधिक ग्रामों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु गम्भीरता के साथ कार्य करें। जल निगम के अधिकारी अवशेष ग्रामों में शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ललितपुर राजेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण (सिविल) अवनीश सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण (विद्युत यांत्रिकी) ए0के0 गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम झांसी रणविजय सिंह व मुकेश पाल सिंह, महाप्रबन्धक जल संस्थान आर0एस0 यादव, अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता शिवराज वर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम जालौन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
———————–

Jhansidarshan.in

You missed