कमला सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंव कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय हृदय दिवस का आयोजन हुआ सम्पन्न
एक माह तक निशुल्क ह्रदय रोग एंव वेस्कुलर जॉच शिविर का किया जायेगा आयोजन एंव हृदय रोगियों के इलाज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
झांसी। भारत सहित पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय हृदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कमला सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंव कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टीट्यूट में विशेष जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली और नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश कुमार वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट जो हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, ने विशेष रूप से हृदय रोगियों के लिए एक कैंप की घोषणा की, जिसमें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी जिससे अधिक से अधिक मरीज लाभान्वित हो सकें। उक्त शिविर को एक माह के लिये चलाया जायेगा जो भी मरीज इस शिविर के रजिस्टेशन के साथ आयेगे उनको 50 प्रतिशत की छूट इलाज में मिलेगी एंव सभी आयुष्मान एंव दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारको का निशुल्क इलाज किया जायेगा।
डॉ. प्रकाश कुमार ने विशेष रूप से एम.आई.सी.एस. तकनीक द्वारा किए गए ऑपरेशनों पर जानकारी दी और बताया कि यह तकनीक कैसे कम जोखिम और बेहतर परिणाम प्रदान करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विवेक लान्जे, हृदय रोग विशेषज्ञ, और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रकाश और डॉ. विजया लान्जे ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक लांजे थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रकाश और डॉ. विजया लांजे उपस्थित रहे। छात्रों द्वारा आयोजित रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए स्थानीय जनता को हृदय रोगों से बचाव के तरीकों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ. रोबिन जोसेफ द्वारा आगुन्तक मुख्यअतिथि अतिथियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
कमला सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंव कमला मॉडर्न नर्सिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय हृदय दिवस का आयोजन
