विकास यादव एडवोकेट की बड़ी पहल!
आज दिनांक 26/09/24 को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, प्रयागराज में अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष पंचूराम मौर्य जी से मिलकर झाँसी बार संघ की अधिवक्ता से अधिवक्ता सदस्यता शुल्क 10 रुपये से बडा कर 20 रुपये किए जाने के निर्णय के विरोध में लिखित शिकायत दर्ज की गई.
विकास यादव एडवोकेट, पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष और वर्तमान सचिव/महामंत्री पद के प्रत्याशी, ने अपने अधिवक्ता संघ के माँडन वायलाँज के नियमों के अनुसार सिर्फ 5 रुपये अधिवक्ता सदस्यता शुल्क लिए जाने की मांग की।
यह एक बड़ा कदम है अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए!
विकास यादव एडवोकेट की इस पहल से:
अधिवक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी
सदस्यता शुल्क में कमी आएगी
अधिवक्ता समुदाय में विकास यादव एडवोकेट की छवि एक मजबूत और जनहितैषी नेता के रूप में बनेगी
विकास यादव एडवोकेट, आपका समर्थन और आशीर्वाद चाहिए!