• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ई-श्रम कार्डधारकों को सूचित किया गया

ByNeeraj sahu

Sep 26, 2024

झांसी : जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त ई-श्रम कार्डधारकों को सूचित किया गया है कि वर्तमान में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश एवं शासन के निर्देशानुसार नए राशन कार्ड/परिवार में पूर्व से प्रचलित राशनकार्ड में ई-श्रम कार्डधारकों के नाम जोडकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे ई-श्रम कार्डधारक जो पात्रता के मानक को पूरा करते हो तथा अपात्रता के मानक जैसे कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो, चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा ए०सी० अथवा 05 के०वी०ए० या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर धारक अथवा 7.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के स्वामी न हो, परिवार के समस्त सदस्यों की आय ग्रामीण क्षेत्रों में रूपया 02 लाख से अधिक प्रति वर्ष तथा नगरीय क्षेत्र में रू० 03 लाख प्रति वर्ष से अधिक न हो, एक से अधिक शस्त्र लाइसेन्स न हो, के दायरे से बाहर हो, वह अपना राशन कार्ड/परिवार में पूर्व प्रचलित राशन कार्ड में ई-श्रम कार्डधारकों के नाम जुडवाने हेतु तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालयों में ऑनलाइन फार्म, ई-श्रम कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रतियों सहित जमा कर दें। कोई भी समस्या होने पर जिला पूर्ति कार्यालय झांसी में सम्पर्क कर सकते हैं।
—————

Jhansidarshan.in

You missed