** एचआईवी/एड्स जागरूकता सघन अभियान गर्भवती महिलाओं को दिया ज्ञान
झांसी : भारत सरकार के निर्देश पर और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की सुपरविजन में, डॉ सुधाकर पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डॉ यू० एन० सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी के मार्गदर्शन में दिशा क्लस्टर की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडागाँव में पूर्व नियोजित योजना के तहत मातृत्व दिवस के अवसर पर intensified campaign 4 की बात का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को एचआईवी/एड्स के साथ साथ अन्य जानकारी दी और 1097 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया।
जिला एड्स नियंत्रण समन्वय समिति के अंतर्गत दिशा क्लस्टर झाँसी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडागाँव मे एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया गया/ इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ में ‘४ की बात’ को लेकर चर्चा कि गयी, जिसमें सर्व प्रथम दिशा यूनिट से शैलेन्द्र यादव सीएसओ द्वारा उक्त अभियान/शिविर/प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या है इसको लेकर विस्तार से बताया गया साथ में ‘4 की बात’ को लेकर युवाओ को प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में विध्यावती कॉलेज की छात्राओं द्वारा फ्लेश माँव के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया और गर्भ के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखा जाए इसको नाटक के माध्यम से बताया गया। पूजा तोमर द्वारा गर्भवती महिलाओं को एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान ‘४ की बात’ को लेकर विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहे डॉ0 वैभव पुरोहित और डॉ0 सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा फ्लेश माँव की टीम को मिमेन्टो एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया। साथ में अधीक्षक ने कहा कि देश का भार युवाओं पर है लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण युवा कहीं न कहीं जोखिम पूर्ण कार्य कर रहे है जिसको ध्यान मे रखते हुए कड़ी से कड़ी को जोड़ने के लिए इस मुहिम मे युवाओ को सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ साथ कुछ चयनित बस्तियों, चौराहों पर एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान को लेकर फिल्म शो किए गए और पोस्टर /पम्पलेट्स मुद्रण एवं प्रदर्शन/वितरण भी किया गया लक्षित क्षेत्र के साथ साथ आम जन मानस को भी जागरूक किया गया। इस अभियान में अमित कुमार सक्सेना दिशा यूनिट झाँसी, सीएचसी बड़ागाँव से स्वाती श्रीवास्तव परामर्शदाता, अजय यादव एल टी, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे। अंत में अनिल कुमार गुप्ता (एसएसएम) द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों एवं फ्लेश माँव टीम का आभार व्यक्त कर अभियान/कार्यक्रम का समापन किया गया।
—————