• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

** मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालग झांसी में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित

ByNeeraj sahu

Sep 26, 2024

** सभी में समान क्षमतायें होती है, लगातार निर्भीक होकर तैयारी करते रहें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी

** मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालग झांसी में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित

** प्रशिक्षण केन्द्र पर एन०सी०ई०आर०टी० की हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यम से पर्याप्त पुस्तकें एवं अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध है, साथ ही अध्ययन हेतु वातानुकूलित लाईब्रेरी भी स्थित है

झांसी : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत बुन्देलखण्ड महाविद्यालग झांसी में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र पर यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० (सिविल सर्विसेज), जे०ई०ई० व नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में आफलाइन, ऑनलाइन निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षु आई०ए०एस० दीपक सिंघलवाल ने अभ्यर्थियों को मोटिवेशनल लेक्चर के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अधिकतम रिवीजन करें, लगातार टेस्ट हल करते रहें, लगातार अभ्यास करते रहें। साप्ताहिक रिवीजन आवश्यक है, साप्ताहिक रिवीजन से माध्यम से वर्तमान परिपेक्ष में सम-सामायिक घटनाओं से अवगत रहें। अध्ययन हेतु एन०सी०ई०आर०टी० की पुस्तके सबसे अधिक उपयोगी होंगी। उन्होंने बताया कि सभी में समान क्षमतायें होती है, लगातार निर्भीक होकर तैयारी करते रहें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
इस अवसर पर उप निदेशक, समाज कल्याण विभाग एस०एन० त्रिपाठी द्वारा भी अभ्यर्थियों को सफलता हेतु टिप्स देते हुए बताया कि रोज समाचार पत्र पढ़ें, जो पढ रहे हैं पूरी गहनता से पढ़ें, स्वयं में आत्मविश्वास रखें, सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं होता है, यह मात्र कठिन परिश्रम से ही प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि अपना गोल (लक्ष्य) तय करके लगातार पूरे मनोयोग के साथ अध्ययन करते रहें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण केन्द्र पर एन०सी०ई०आर०टी० की हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यम से पर्याप्त पुस्तकें एवं अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध है, साथ ही अध्ययन हेतु वातानुकूलित लाईब्रेरी भी स्थित है।
अन्त में सतीश पाण्डेय, कोर्स-कोऑर्डिनेटर, मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना द्वारा सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
———–

Jhansidarshan.in

You missed