आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ झांसी ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रंधक को सौंपा ज्ञापन
झांसी _नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी को मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ग्वालियर में ज्ञापन सौंपा
1) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कार्मिक संवर्ग के प्रत्येक लिपिक एवं हित निरीक्षक को प्रिंटर सहित कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जाएं।
2) वाणिज्य विभाग में सी सी टी सी की विभागीय परीक्षा छह वर्षों से लंबित है। जिससे टिकट चैकिंग संवर्ग पर काम का बोझ बढ रहा है।
3) टिकट चैकिंग संवर्ग को विश्राम गृहों में मिलने वाली सुविधाएं मानक के अनुरूप नहीं हैं,महिला टिकट चैकिंग कर्मियों को तो निजता संबंधित और भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
4) मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में भर्ती मरीजों के लिए पलंग की स्थितियां बहुत ही खराब हैं, सभी पलंग त्यक्त करने की स्थिति में हैं, इनके स्थान पर उच्च कोटि के एडजस्टेबल पलंग उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
5) मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में उपचार लेने वाले मरीजों के लिए जो दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं उनको लोकल परचेज के माध्यम से आगरा मंडल से मंगाया जा रहा है जो कि चार से पांच दिन बाद मरीज को मिल पाती हैं जबकि इस दौरान मरीज स्वयं के खर्च पर बाजार से दवा लेकर अपना उपचार लेता है, इस व्यवस्था में मरीजों को वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है।
संघ की मांग है कि इस व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।
6) मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में बहुत लंबे समय से पदस्थ चिकित्सक महेन्द्र सिंह यादव के द्वारा मरीजों एवं स्टाफ के साथ बहुत ही दुर्व्यवहार किया जाता है। संघ की मांग है कि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने से बचाने के लिए चिकित्सक महेन्द्र सिंह यादव को झांसी मंडल से बाहर स्थानांतरित किया जाए।
7) ग्वालियर स्थित हैल्थ यूनिट को उन्नत कर 50 पलंग वाले अस्पताल में परिवर्तित किया जाए और MRI,CT SCAN,USG, THYROID इत्यादि परीक्षणों को कराने के लिए पैथोलॉजी लैब से अनुबंध किया जाए।
8) अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के उपचार के मध्य में अनुबंधित निजी चिकित्सालयों द्वारा रेलवे से भुगतान प्राप्त न होने की बात कह कर उपचार देने से इंकार कर दिया जाता है, ऐसे में मरीजों एवं उनके परिजनों को दर बदर भटकना पड़ता है। संघ की मांग है कि इस मद में कोष की उपलब्धता सदैव सुनिश्चित की जाए।
9) दिनांक 31-12-2015 को पदोन्नत लोको पायलट मालगाड़ी की वेतन विसंगति का प्रोफार्मा निर्धारण के द्वारा शीघ्र समाधान किया जाए।
10) रनिंग परिचालन एवं इंजीनियरिंग संवर्ग में कार्यरत महिला कर्मचारियों को एक बार कैडर परिवर्तन के विकल्प देने वाली प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।
11) उत्तर मध्य रेलवे में यातायात प्रशिक्षण और पुनश्चर्या पाठ्यक्रम हेतु झांसी में जोनल प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाए।
12) डीजल लोको शेड, विद्युत लोको शेड एवं वैगन मरम्मत कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पहुंचने में और किसी आपातकाल स्थिति में निकलने में सबसे बड़ी बाधा डीजल शेड के प्रवेश द्वार पर झांसी -बांदा एवं झांसी -मुंबई/चेन्नई रेलमार्ग पर स्थित समपार फाटक संख्या 367 है। संघ की मांग है कि इस स्थान पर उपरि पुल बनाकर इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।
13) इंजीनियरिंग संवर्ग में 10% इन्टेक कोटा की परीक्षा शीघ्र कराई जाए।
14) ट्रैक मेंटेनर को सेक्शन में भोजन एवं विश्राम हेतु शौचालय युक्त गैंग हट का निर्माण कराया जाए।
15) ग्रेड पे 2400/- एवं 2800/- वाले ट्रेकमैन को कार्यालय, ट्राली मैन इत्यादि कार्य पर न लगाकर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चाबी मैन एवं मुकद्दम (मेट) का कार्य लिया जाए।
16) स्वयं के अनुरोध पर अन्तर मंडलीय या अंतर रेलवे स्थानांतरण निरस्त न किये जाएं तथा पारस्परिक स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी चार्टर का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
17) रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में ग्रुप इंसेंटिव बोनस स्कीम लागू की जाए तथा वर्ष 2024, 2025, 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के अनुपात में नयी भर्ती की जाए एवं ग्वालियर में सरकारी आवास का कोटा निर्धारित किया जाए ।
18) इकहरी लाइन से दोहरी लाईन एवं दोहरी लाइन से तीसरी लाइन के इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि हो रही है लेकिन इंजीनियरिंग ,परिचालन, सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन, कर्षण वितरण इत्यादि विभागों में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि न होने से कर्मचारियों पर कार्य का बोझ निरन्तर बढ रहा है।
उक्त दबाव को कम करने के लिए नये पदों का सृजन किया जाए।
19) झांसी मंडल में माह अप्रैल 2022 में जिन कर्मचारियों ने भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था उनके प्रशिक्षण के दौरान दिये जाने वाले यात्रा भत्ते का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।
संघ की मांग है कि उपरोक्त समस्याओं का अविलंब समाधान कर संघ को अवगत कराएं।
इस अवसर पर एस के सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, लालजी सिंह चौहान, ज्ञानेन्द्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, शिवम शर्मा, इस्लाम खान, योगेन्द्र, अरुण तोमर,अनुपम मिश्रा इत्यादि शामिल रहे।