*राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के बढ़ते कदम, पहली बार प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी की देखरेख में GMC उरई में अल्ट्रासाउंड गाइडेंस छाती का पानी निकाला गया रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी*
राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के बढ़ते कदम, पहली बार प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी की देखरेख में GMC उरई में अल्ट्रासाउंड गाइडेंस छाती का पानी निकाला गया
रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी
जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में टीबी चेस्ट विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रम गौतम एवं उनके साथियों द्वारा ओपीडी में पहली बार अल्ट्रासाउंड गाइडेंस छाती के पानी का सैंपल निकाला गया, जिसमें महिला मरीज को 2 महीने से बुखार था और सांस लेने में तकलीफ थी, जब छाती में पानी (लोकुलेटेड इंफ्यूसन) भरा होने का पता चला तो अल्ट्रासाउंड विधि से छाती का पानी निकाला गया, ये मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी गयी और इसका श्रेय टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरविन्द त्रिवेदी को दिया और पूर्व में प्लुरल टैप की कोशिश में बाहर के डॉक्टर ने कई बार प्रयास किया लेकिन सैंपल नहीं निकल सका, लेकिन इस दौरान सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन, डॉ कल्पना, डॉ मंजीत,डॉ हितेश एवं शिवम मौजूद रहे और पूरी टीम को सफलता मिली, पूरी टीम का मरीज ने आभार व्यक्त व धन्यवाद दिया।इसके पूर्व में भी डॉ विक्रम द्वारा जनपद में कई जगह निशुल्क कैम्प भी आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें हजारों मरीजों ने लाभ उठा रहे हैं।