jhansi
, शारीरिक रूप से दिव्यांग सशक्त यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित झांसी रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं, के सभी लाभार्थी सरकार द्वारा प्रदान के जा रही रियायतों का लाभ उठा सकें | इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जुलाई 2024 तक 2084 रेलवे रियायत कार्ड बना कर जारी किये जा चुके है | वही सिर्फ जुलाई माह में 424 रेलवे रियायत कार्ड बना कर जारी किये है I अवगत कराया जाता है की रेल रियायत कार्ड के माध्यम से लाभार्थी किराये में छूट के साथ-साथ रेलवे रियायत नियमानुसार तथा अशक्तियों के अनुरूप परिचारक के साथ यात्रा कर सकते हैं ताकि यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो |
शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति एक आवेदन पत्र देकर रेलवे रियायत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। अब रेलवे दिव्यांग यात्रियों को अपने रिकॉर्ड में रजिस्टर कर रहा है। इसके लिए दिव्यांग यात्रियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेरिफिकेशन के बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मिले रियायत कार्ड को रेलवे के सॉफ्टवेयर में अपडेट कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी विकलांग यात्री टिकट के लिए आवेदन करेगा, तो उसे अपने रेलवे रियायत कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। जैसे ही रेलवे रियायत कार्ड की एंट्री सॉफ्टवेयर में की जाएगी उक्त यात्री की पूरी डिटेल मॉनिटर पर सामने आ जाएगी और उसी आधार पर रियायत टिकट बनाया जाएगा। यही व्यवस्था ई-टिकट पर भी रहेगी। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रियायत कार्ड की सुविधा शुरू की है।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता- जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया चिकित्सा प्रमाण पत्र (ऑनलाइन), फोटो, परिचय पत्र , रियायत प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी व इस कार्ड की वैधता पांच वर्ष की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने दिव्यांग प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली के सरलीकरण तथा बेहतरी पर कार्य किया जिसके फलस्वरूप दिव्यांगजनों को प्रदान किये जा रहे रियायत कार्डों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, माह माई 24 में अब तक के सर्वाधिक 897 कार्ड जारी किये गए I
(2)
*झाँसी मंडल आधारभूत अवसंरचनाओं के उच्चीकरण में निरंतर अग्रसर*
आधारभूत अवसंरचनाओं के उच्चीकरण के क्रम में भी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में झाँसी मंडल के आन्तरि यार्ड पर थर्ड लाइन को डाउन मेन लाइन से जोड़ने वाले क्रॉस ओवर पर कार्य करते हुए सुद्रणीकरण किया गया है I उपरोक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरान्त उक्त क्रॉस ओवर पर 15 किलोमीटर गति के स्थान पर 30 किलोमीटर की गति से गाड़ियों का संचालित किया जा सकेगा, तदनुसार पूरे बीना-धोलपुर खंड तीसरी लाइन की गति में बढ़ोतरी होगी I जिससे सम्बंधित रेलखंड में सञ्चालन सुगमता व गति मिलेगी I
—