• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल संरक्षा आयुक्त ने द्वारा धौलपुर – हेतमपुर स्टेशनों के मध्य  तीसरी लाइन का किया निरीक्षण* संरक्षा सम्बंधित सभी बिन्दुओं का लिया जायजा

ByNeeraj sahu

Jun 23, 2024

रेल संरक्षा आयुक्त ने द्वारा धौलपुर – हेतमपुर स्टेशनों के मध्य  तीसरी लाइन का किया निरीक्षण*

संरक्षा सम्बंधित सभी बिन्दुओं का लिया जायजा

 

        उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम के अंतर्गत, आज धौलपुर – हेतमपुर  स्टेशनों के मध्य लगभग 08 किलोमीटर नवनिर्मित तीसरीलाइन का संरक्षा परीक्षण पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया गया | निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक सिन्हा समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी उपस्थिति रहे |

                  रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा सर्वप्रथम मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से धौलपुर – हेतमपुर स्टेशनों के मध्य नव निर्मित अप तीसरी लाइन  7.82 किलोमीटर का संरक्षा से सम्बंधित  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट,  ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I इस दौरान खंड में पड़ने वाले चम्बल ब्रिज का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।इस दौरान उनके द्वारा चंबल ब्रिज के पिलर, स्लीपर, नट बोल्ट, गेज क्रॉस जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की परख की गयी ।

     निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित लगभग 08 कि.मी. ब्राड गेज लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का  स्पीड ट्रायल भी किया गया | ज्ञात हो कि इस रूट की रेल संरक्षा आयुक्त को अनुमति के पश्चात रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालन किया जाएगा । जिससे इस क्षेत्र में यातायात ज्यादा तेज और सुगम होगा |

           निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त  के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विपिन कुमार, झांसी  मंडल से मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा , वरिष्ठ मंडल विधुत  अभियंता (परिचालन ) श्री शिवम् श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) श्री मयंक शांडिल्य, सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।