*निर्माणाधीन नगर पंचायत एट कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने आज निर्माणाधीन कार्यालय नगर पंचायत एट का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने इण्टरलाॅकिंग के लिये प्रयोग की जा रही टाईल्स की गुणवत्ता अधोमानक पायी गई व 80 एम0एम0 की टाईल्स लगायी जानी थी, जो नाप कराने के बाद 70 एम0एम0 ही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल कड़ी फटकार लगाते हुये इण्टरलाॅकिंग टाईल्स गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप ही लगायी जाये। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। उन्होने रैम्प की गुणवत्ता व टाईल्स फिनिसिंग सही न होने पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही सी0एन0डी0एस0 को निर्देशित किया कि 05 नवम्बर 2023 तक जो छोटे-छोटे कार्य पूर्ण कराकर संबंधित विभाग को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करेगे। उन्होने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के चारों तरफ गुलचीन, माॅलश्री, आम, नीम आदि छायादार पौधे लगाये जाये। उन्होने निर्माणाधीन नगर पंचायत की बिल्डिंग में शौचालय, रसोई, स्टोर रूम व रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, सी0एन0डी0एस0 से सर्वेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अमित सक्सेना, अधिशाषी अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।