*जालौन,ब्रेकिंग*…. *जालौन में युवक ने नाबालिग लड़की के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लगाई आग* सरेराह ज्वलनशील पदार्थ डाल आग लगाने से मचा हड़कंप। अनान फानन में लड़की के परिजन लड़की को इलाज के लिए लेकर पहुँचे अस्पताल। परिजनों ने बताया आरोपी युवक पिछले कई महीनों से लड़की के साथ छेड़खानी कर लड़की को कर रहा था परेशान। लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी की कई बार कर चुके है पुलिस से शिकायत, लेकिन नही हुई कोई ठोस कार्रवाई। वही पुलिस का कहना है कि दोनो परिवारों के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद ये घटना घटित हुई। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहाना की घटना। रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी Post Views: 411 Jhansidarshan.in Post navigation *जनपद जालौन में “मिशन शक्ति” के चतुर्थ चरण के अभियान के क्रम में आजपिंक बूथ का फीता काटकर किया गया उद्घाटन* *निर्माणाधीन नगर पंचायत एट कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*