• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यूपी के अलावा देश के जिन राज्यों में भी जनहित की अच्छी योजनाएं चल रही है उनको लागू करने का काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं :- डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला

यूपी के अलावा देश के जिन राज्यों में भी जनहित की अच्छी योजनाएं चल रही है उनको लागू करने का काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं :- डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला

उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश के अलावा देश में जिन भी राज्यों में जनहित की अच्छी योजनाएं चल रही है, उन सब का अध्ययन करके उसकी एक रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हमारी समिति दी मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में उन योजनाओं को लागू कर रहे है।यह बात भाजपा केन्द्र,राज्य समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व डीजीपी डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने कही है।आज भाजपा के बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य तथा रिटा० आई.आर. एस. अधिकारी शंम्भूदयाल के आवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा उनकी समिति उ.प्र. के लोग जो अन्य प्रदेशों में रह रहे है। उनकी समस्याओं का निराकरण उस राज्य के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री के कार्यालय में से करवाती है।एक सबाल के जबाब मे उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कहना गलत है कि भाजपा केवल कोरी समाज को ही अपना वोट बैंक मानती है। डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के समाज कल्याणमंत्री स्वतंत्र प्रभार जो पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी है, उत्तर प्रदेश के समस्त दलित समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। जो जाटव समाज से आते हैं।भाजपा का नेतृत्व दलित समाज के प्रत्येक बिरादरी के लोगों को अपनी पार्टी में सम्मानपूर्वक के स्थान और सत्ता में भागीदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।एक सवाल के जबाब में डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा अभी उन्हें अखिल भारतीय निषाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी. रामसखा ने उन्हें मछुआ एवं नाविक समाज की समस्याओं और बिचौलियों द्वारा नदी के किनारे के उनके परंपरागत रोजगार को चीन की जो लगातार साजिश हो रही है। इस शोषण को रोकने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें मछुआ नाविक समाज की समस्या और शोषण के बारे में भी बताएंगे और मुख्यमंत्री जी अपने स्तर से इसका हर संभव निराकरण भी करेंगे, क्योंकि किसी भी समाज के साथ प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार होने वाले शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी।इस अवसर पर शंम्भू दयाल , कार्यक्रम संयोजक रमाकांत शर्मा ,वित्त विहीन शिक्षकसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर ,वरिष्ठ पत्रकार के.पी.सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।इसके पूर्व डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला ने उरई के सभी पत्रकारों का हालचाल पूछा जब वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा का हालचाल पूछा तो पता चला कि वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा के बारे में पूछा तो घुटने का ऑपरेशन करा कर दिल्ली से लौटे हैं, तो वह वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा के आवास में उनका हाल-चाल पूछने भी गए।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in