जनपद जालौन में “मिशन शक्ति” के चतुर्थ चरण के अभियान के क्रम में आज जनपद जालौन के सर्किल स्तर के थाना कोतवाली उरई, थाना कोतवाली कोंच, थाना कोतवाली जालौन, थाना कोतवाली माधौगढ व थाना कोतवाली कालपी क्षेत्रान्तर्गत स्थापित किये गये महिला सहायता पिंक बूथ का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज नवमी के दिन जनपद जालौन के समस्त कोतवाली/ थानों में कन्याभोज का भी आयोजन किया गया।
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन एसपी , एएसपी जालौन द्वारा थाना कोतवाली उरई में कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को स्नेह पूर्वक भोजन कराकर उपहार भी भेंट किये गये।
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए खोले जा रहे हैं पिंक 5 बूथ : एसपी जालौन
पुलिस अधीक्षक जालौन व जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों ने किया पिंक बूथ का उद्घाटन।
एक घंटे के लिए बच्चों को बनाया गया थाना प्रभारी।
देखें क्या कुछ कह रहे हैं पुलिस अधीक्षक जालौन डाक्टर ईराज राजा।