*मेडिकल कॉलेज उरई में बीएससी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहे छात्र छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन*
*कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है अगर इंसान मन लगाकर करें : डीन*
उरई, जालौन : राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में बीएससी नर्सिंग कर रहे छात्राओं के बीच ब्यूटी कंटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने हुनर का जलवा दिखा कर छात्र छात्राओं ने बाजी मारी, प्राचार्य (डीन ) आर. के. मौर्य ने विजेतायों को सम्मानित किया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में प्राचार्य /डीन डॉ. आर.के. मौर्य की मौजूदगी में ऑडिटोरियम में बीएससी नर्सिंग की ट्रेनिंग पा रहे। छात्र छात्राओं के बीच फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं में रैंपवॉक करते हुए मिस फ्रेशर अंमिता यादव,मिस्टर फ्रेशर शशांक पाठक, मिस स्माइली साक्षी जैन, मिस ब्यूटीफुल प्रगति त्रिपाठी,मिस्टर स्मार्ट विकास ने प्रतियोगिता में बाजी मारी। दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने भी रैम्पवाक करते हुए प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई। कार्यक्रम में विजेता हुए छात्राओं को सम्मानित करते हुए मेडिकल कॉलेज उरई के प्राचार्य/ डीन डॉक्टर आर. के मौर्य ने कहा की कोई भी कार्य कभी छोटा नहीं होता है, अगर इंसान मन लगाकर करें। नर्सिंग का कोर्स कर रहे छात्राओं से कहा कि नर्स का कार्य छोटा नहीं होता है,मरीज की देखभाल में उसका डॉक्टर से बड़ा योगदान होता है। नर्स का प्रोफेशनल मरीज के लिए रीड की हड्डी साबित होती है, प्रेशर प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक आचार्य नर्सिंग स्वाति पतनवाला ने किया। इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ,डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ जितेंद्र मिश्रा,डॉ चरक सांगवान,डॉ अभिषेक, डॉ मासूम सिद्दीकी, डॉ प्रशांत भटनागर, डॉ विवेक कुमार, डॉ आलोक, डा.सुधांशु शर्मा सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के कर्मचारी मौजूद रहे।