• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जनपद जालौन के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध*

*जनपद जालौन के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध*

*पहले जाना पड़ता था जिला महिला अस्पताल उरई*

उरई (जालौन) अब जरूरी नही की सिजेरियन के लिए मुख्यालय या प्राइवेट अस्पताल जाना पड़े। क्योंकि शासन के निर्देशन में अब जनपद में ही सीएचसी में सिजेरियन प्रसव सम्भव हो गया है। जिसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है, जिसके लिए चार सीएचसी कोंच, कालपी, जालौन, माधौगढ़ में अब सिजेरियन की सुविधा के लिए चार स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थेटिक तैनात किए गए है। जिसकी जानकारी सीएमओ जालौन एन डी शर्मा ने आज दी उन्होंने कहा कि एफआरयू की क्रियाशीलता से समुदाय की गर्भवती महिलाओ को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाए देने से मातृ मृत्यु में कमी लायी जा सकती है। इस रणनीति के अंतर्गत जनपद की समस्त प्रथम संदर्भन इकाइयों को क्रियाशील करने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती की गयी है। प्रथम संदर्भन इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच, कालपी, माधोगढ़, जालौन में सिजेरियन प्रसव की सुविधा जनसमुदाय को प्रथम संदर्भन इकाई द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

*अप्रैल से अब तक हो चुकी है 30 सिजेरियन प्रसव*

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में अप्रैल 2023 से सितम्बर 2023 तक कुल 30 सिजेरियन प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ और एनेस्थेटिक जिनमे डॉ. गरिमा तथा डॉ. विनोद राजपूत, और सीएचसी कोंच जो कि साल भर से क्रियाशील नहीं था, अब वहाँ डॉ रीता गौतम और तथा डॉ रामकरन सिंह गौर की तैनाती कर दी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डॉ. रूबी सिंह तथा डॉ. विशाल सचान एनेस्थेटिक द्वारा सिजेरियन प्रसव कराये जा रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में डॉ. पूजा राजपूत तथा डॉ. कुलदीप राजपूत द्वारा सिजेरियन प्रसव कराये जा रहे है, साथ ही सभी प्रकार की सुविधायें भी उपलब्ध हो गयी है।

*बची अन्य सीएचसी के लिए शासन को भेजा गया है प्रस्ताव*

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रेम प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया। और ग्रामीण क्षेत्र कदौरा के जन समुदाय को सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रियाशील किये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, शासन से आदेश प्राप्त होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा भी क्रियाशील कर दिया जायेगा।

वही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन डी शर्मा ने जनसमुदाय से अपील कि है की अब जनपद में सिजेरियन प्रसव हेतु क्रियाशील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच, कालपी, जालौन, माधौगढ़ में उक्त सुविधा का लाभ उठाये व उक्त केंद्रों पर अब सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in