आज दिनांक 07.06.23 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में मुरैना स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया गया। सुबह 8 बजे से जारी उक्त जांच अभियान में देर शाम तक बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 182 यात्री पकड़े गए | जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹. 1,25,370 रेल राजस्व अर्जित किया गया । जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम व प्लेटफार्म की सघन जांच की गई, इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
टिकट जाँच अभियान में मुख्य टिकट जांच निरीक्षक रामकेश मीना, देवेंद्र नामदेव,कफील अहमद, साजिद अनवर, प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव द्वारा विशेष श्रम किया गया |
रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |
jdni ssk
PB-07.PB-07.06.23 (1)06.23 (1) 
(झाँसी) मंडल मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा – निर्देशन में निरंतर हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है, जिससे कार्बन के उत्सर्जन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही है ।
मंडल के सभी रेल खंड विद्युतिकृत हैं । मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 मई माह के दौरान नयी तकनीक युक्त थ्री फेज लोको (ABB लोकोमोटिव) के प्रयोग से मंडल ने 64,34,900 यूनिट बिजली की बचत की है, जिसको यदि रु. 06.54 प्रति यूनिट से आँका जाए तो यह रू. 4,20,84,246/- के रेल राजस्व की बचत है | 3 फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह ऊर्जा की बचत होती है |
इसी प्रकार मंडल द्वारा माह वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में मई माह में हाई स्पीड डीजल खपत में कमी से रु 87.17 लाख के रेल राजस्व की बचत की गयी है | माह मई 23 में 654 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ जबकि मई 22 में इसी अवधि के दौरान 1276 किलोलीटर डीजल का उपयोग हुआ था | इस प्रकार मई में डीजल खपत में रिकॉर्ड 48.75 प्रतिशत की कमी हुई है |
यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमीं के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है I
यह भी उल्लेखनीय है मई माह के दौरान मंडल द्वारा भूमि संशाधनों से रू 72.49 लाख का रेल राजस्व अर्जित किया गया I