“सफल रहा कुएँ में गिरे तेंदुआ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ” वयस्क नर तेंदुए को सकुशल बचाया गया
शिकार को दौड़ा कर पकड़ने में धोखे से कुएँ में गिरा होगा तेंदुआ -: डी०एफ०ओ०
“अपने जान की जोखिम लेकर तेंदुए को बचाने वाले वन कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत -: डी०एफ०ओ०,( झाँसी)”
जनपद में चिरगाँव थाना के अंतर्गत पचार गाँव में एक कुए में तेंदुए गिरे होने और उस के दहाड़ने के शोर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और देखते ही देखते हैं हज़ारों की संख्या में लोग देखने के लिए एकत्र हो गये। सूचना मिलने पर मानव वन्य जीव संघर्ष में किसी अनहोनी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम के साथ डी०एफ०ओ० ने तत्काल मौके पर पहुँच कर डेरा डाल दिया है ।
डी०एफ०ओ० झाँसी एम०पी० गौतम ने बताया कि उन्हें लगभग चार बजे सूचना मिली कि चिरगाँव रेंज के अंतर्गत पचार गाँव में ये कुएँ में तेंदुआ गिरा हुआ है और काफी दहाड़ रहा है कुछ लोगों ने उसकी फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी। फोटो से यह सुनिश्चित करते हुए किया तेंदुआ ही है, डी०एफ०ओ० ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गये और साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वाट्सएप कर आवश्यक पुलिस बल की माँग की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित कर पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। ला एण्ड आर्डर के मद्देनज़र वन अधिकारियों द्वारा और उप जिलाधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर भारी संख्या में देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई थी जिससे रेस्क्यू आपरेशन में समस्या हो रही थी। पुलिस द्वारा मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर कर भगाया गया ।
वन विभाग द्वारा बॉस की सीढ़ी कुए में डालकर लगभग तीन घंटे तक उसके निकलने का इंतज़ार किया गया लेकिन कोई सफलता न मिलने पर इस बात की संभावना पर जोर दिया गया कि हो सकता है सरकारी कुए में बोरिंग की उठी हुई लोहे की पाइप पर गिरने से तेन्दुआ को चोट लगी है और वह बाहर निकलने में सफल नहीं हो पा रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा एक मुर्गा रस्सी से लटकाकर डाला गया और तेंदुए द्वारा बड़ी मुश्किल से उसे खाया टॉर्च की रोशनी में उसे देखा भी गया तो उठ पाने में असमर्थता व्यक्त कर रहा था।
वन विभाग की टीम द्वारा पानी से भरी बाल्टी को कुएँ में डाला गया और तेंदुआ को पानी पिलाने का प्रयास किया गया। लोकल टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बाद भी कोई कामयाबी ना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता की और प्राप्त सूचना के अनुसार समाचार लिखे जाने तक रात के 11:30 बजे लायन सफारी इटावा से रेस्क्यू टीम डॉक्टर नासिर की अध्यक्षता घटना स्थल की रवाना हो गई जो प्रातः 03:55 बजे घटना स्थल पर पहुंची तथा तेंदुआ को प्रातः 05:00 बजे सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उक्त तेंदुआ को लाइन सफारी, इटावा (उ०प्र०) सुरक्षित भेज दिया गया हैं।
________________________
jdni ssk