बुर्के में सास,बहू,बेटी द्वारा खरीदारी के वक्त महिला का पर्स गायब करने की घटना सीसीटीवी में, गिरफ्तार
झाँसी l मामला झांसी कोतवाली छेत्र के एक कपड़े की दुकान का बताया गया l पठोरिया, नई बस्ती, इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी एक अधिवक्ता उनकी रिश्तेदार ग्वालियर से कपड़े खरीदने के लिए झांसी आई हुई थी l वह एक दुकान पर पहुंचकर कपड़े खरीदने लगी तभी वहां पर तीन महिलाएं बुर्का पहनकर आई और बड़ी सफाई से पहले से खरीदारी कर रही महिला के पर्स में से एक छोटा सा पर्स जिसमें ₹10000 और एक सोने का पेंडल रखा हुआ था उसे लेकर फरार हो गई वही मामला थाने पहुंचने पर दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से महिलाएं नजर आई l जो शहर क्षेत्र के विसातखाने की बताई गई है i यह आपस में सास, बहू, और बेटी बताई गई है l पुलिस ने उपयुक्त धाराओं में मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है l वही महिलाएं अभी कोतवाली पुलिस में हैं l