• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*क्षत विक्षत अवस्था में मिला नर कंकाल।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

By

Apr 29, 2022

*क्षत विक्षत अवस्था में मिला नर कंकाल।। रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। कस्वा गरौठा से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम कैरोखर की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिया से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर सूखी पड़ी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जो बुरी तरह से सड़ गल चुका था मृतक ने काले रंग की पेंट एवं लाल रंग के जूते पहने हुए थे। युवक के शव को जंगली जानवरों ने नोंच नोंच कर क्षत विक्षत कर दिया है राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी ललतेश नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराने काफी की कोशिश की गई शव क्षत विक्षत अवस्था में होने के कारण शव की शिनाख्त काफी देर बाद भानसिंह यादव सुभाष नगर गरौठा के रूप में हुई वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है एवं पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जांच की जा रही है।

Jhansidarshan.in