झांसी में बनवाएंगे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम – राहुल
खेल को भी देंगे प्राथमिकता
खेल जगत में तराशेंगे हीरे
झांसी सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ टौरिया नर्सिग राव, मुकरयाना, मेवातीपुरा और अलीगोल में अपने जनसम्पर्क के दौरान भारी मतांे से उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील की और कहा कि हम शिक्षा के साथ – साथ खेल को भी महत्व देंगे। क्योंकि खेल से ही मन मस्तिष्क स्वस्थ होता है और चरित्र का निर्माण होता है। ज़िन्दगी में खेल की भी बहुत अहमियत है। खेल को किसी भी तरह नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता है। झाँसी ने अतीत में बहुत से जिनमें मेजर ध्यानचन्द्र, अब्दुल अजीज, सुबोध खाण्डेकर जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। जिनमें मेजर ध्यानचंद के नाम से भी झाँसी की पहचान जानी जाती है। उन्होंने सारी दुनियां में झांसी का मान और सम्मान बढ़ाया है। मेजर ध्यानचंद के अलावा भी झांसी ने बहुत से खेल जगत को अन्तर्राट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है लेकिन एक लम्बे से समय से झासी के खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं और नई तकनीक न मिलने की वजह से यहां का कोई भी खिलाड़ी उभर कर सामने नहीं आया है। झांसी की जनता ने उन्हें आर्शीवाद दिया तो वो झांसी में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण करायेंगे ताकि झांसी के खिलाड़ी विश्व स्तर पर उभर कर सामने आयें और झांसी का नाम रोशन कर सकें। झांसी में खेल जगत में हीरों की कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है। हम झांसी के खिलाड़ियों को हीरे की तरह तराश कर दुनियाँ के सामने पेश करेंगे। जो झांसी का नाम भी रोशन करेंगे। इसके अलावा झांसी के हर एक पार्क में दौड़ने के लिए एक ट्रैक बनाया जाएगा और हर वार्ड में जहां – जहां छोटे – छोटे मैदान खाली पड़े हैं उन मैदानों को छोटे बच्चों के खेलने लायक तैयार किया जाएगा ताकि छोटे बच्चोें को खेलने के लिए दूर न जाना पड़े और वो अपने मां-बाप की निगरानी में छोटी उम्र से ही खेल सकंे।
जनसम्पर्क के दौरान चुनाव संयोजक नरेश चन्द्र बिलहाटिया, विवेक बाजपेई, इम्तियाज हुसैन, अफजाल हुसैन, मुकेश अग्रवाल, एड0 शिरोमणि जैन, देवी सिंह कुशवाहा, गौरव जैन, शफीक अहमद मुन्ना, एच0पी0 पटेल, डॉ0 विजय भारद्वाज, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, युथुप जैन पिंकी, चौधरी माबूद, इदरीस खान, पार्षद अरविन्द बब्लू, पार्षद विकास खत्री, पार्षद कन्हैया कपूर, पार्षद अखलाक मकरानी, पार्षद अब्दुल जाविर, शेखर नलवंशी, मंसूर अली, अमरनाथ माहौर, बृजेन्द्र राय, मनोरमा शर्मा, इन्दिरा रायकवार, शाहनवाज, आरिफ सलीम, नफीस मकरानी, आशीष, अखिलेश गुरूदेव, शमशाद बेगम, अजय श्रीवास्तव, शाहरूख मंसूरी, रहीस काजी, शम्भू सेन, अफसर खान, रशीद मंसूरी उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया जिनमें –
राहुल रिछारिया की धर्मपत्नी डॉ0 आकांक्षा रिछारिया ने ग्वाल टोली, कुम्हार टोली, खारा कुआं और ज्योति नगर में महिला कार्यकत्रियों के साथ सघन जनसम्पर्क किया और कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस दौरान शकुन शर्मा, स्मृति अग्रवाल, आकांक्षा श्रीवास्तव, अनुणिमा गर्ग, मनोरमा, संध्या, सुरभि गोस्वामी, गणेश, नम्रता तिवारी उपस्थित रहीं।
डॉ0 आलिया एजाज के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय एवं आसपास के इलाकों में डॉ0 इकबाल खान, डॉ0 कल्पना द्विवेदी, डॉ0 अरूण कुमार मिश्रा, डॉ0 नवीन चतुर्वेदी एवं आतिफ इमरोज ने कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल रिछारिया को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनसम्पर्क किया। उन्होंने जन-जन तक कांग्रेस के घोषणा पत्र और किए गए वादों से जनता को अवगत कराया और यह विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी अपने किए जा रहे वादों पर अक्षरशः अमल करेगी और अपने वादों पर खरा उतरेगी।
शहर अध्यक्ष आशिया सिद्दीकी के नेतृत्व में बड़ा बाजार, खोया मण्डी, नर्सिंग राव टौरिया, पठौरिया, रानी महल, छनियापुरा, तलैया में आबिदा, शाकिरा, किरन, कृष्णा, सोनम, खुशी, प्रियंका और राजकुमारी ने राहुल रिछारिया को विजयी बनाने के लिए जनसम्पर्क किया।