• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हर वर्ष दिव्यांग जनों के लिए होगा ट्राई साइकिल का वितरण: सीताराम कुशवाहा

By

Feb 8, 2022

हर वर्ष दिव्यांग जनों के लिए होगा ट्राई साइकिल का वितरण: सीताराम कुशवाहा

अग्रवाल समाज ने दिया समाजवादी पार्टी को समर्थन

झांसीl झांसी विधानसभा सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा का आज सदर बाजार में श्याम मुरारी अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया किया। जिसमें राजीव नगरिया संजू अग्रवाल दीपक अग्रवाल सोहन अग्रवाल विजय अग्रवाल विजयंत अग्रवाल सुभाष अग्रवाल संजय कनोडिया सलीम पहलवान संजय अग्रवाल शशि शेखर यस अग्रवाल मोहन अग्रवाल विजय कुशवाहा एड. देवराज सिंह कुशवाहा मौजूद रहे नरेंद्र झा एवं परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में नगरा गया फाटक महावीरन पुरा आदि में जनसंपर्क किया गया जिसमें उमाशंकर यादव परमानंद कुशवाहा शकील खान बंटी खटीक अभिषेक मौर्य सनी यादव दीपक यादव गुड्डू अकबर बसीफ भाई आदि शामिल हुए मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के नेतृत्व में आशिक चौराहा अली गोल दतिया गेट उन्नाव गेट मैं जनसंपर्क किया गया जिसमें जितेंद्र कुशवाहा एडवोकेट अशोक कुशवाहा रवि कुशवाहा नकुल बहादुर सुरेंद्र ब्रजकिशोर चतुर सिंह ज्ञान सिंह रामसेवक मौजूद रहे कुश प्रगति संस्थान एवं कुशवाहा महिला सभा के नेतृत्व में अंदर से सैयर गेट मेहंदी बाग इंद्रपुरी कॉलोनी मेला की टोरिया माली का हाता मैं जनसंपर्क किया गया जिसमें महिला नगर अध्यक्ष शोभा कुशवाहा हेमलता कुशवाहा स्टेला शबीना दीपाली रायकवार भगवती गौरी शंकर कुशवाहा जानकी कुशवाहा गिरजा शंकर रमेश बिहारी लाल आदि मौजूद रहे जनसंपर्क के दौरान तमाम मोहल्लों में सीताराम कुशवाहा ने उन्होंने दिव्यांगजनों को देखा उनसे बात की तो बताया उन्हें की आर्थिक तंगी के कारण ट्राई साइकिल ना होने की वजह से जमीन पर घिसट कर चलना पड़ता है ।सीताराम ने उनकी हालत को हालात देखते हुए कहा है यदि वह झांसी के विधायक बनते हैं तो प्रत्येक वर्ष दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल वितरण जरूर करेंगे।
सीताराम ने विधानसभा के कई क्षेत्रों मैं जनसंपर्क कर समस्याओं की हकीकत देखी और जनता को भरोसा भी दिलाया की बहुत जल्द ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीताराम ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब प्रदेश में खुशहाली होगी। 5 साल में उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त आ गई है। महंगाई और बेरोजगारी की मार के कारण पढ़ा-लिखा युवा डिग्रियां लेकर घर बैठने पर मजबूर है ।किसान आत्महत्या कर रहा है। फसल के दाम तक नहीं मिल पा रहे। कंपनियां फसल खराब होने पर बीमा नहीं देती ।आखिर इस देश का अन्नदाता कब तक अत्याचार सहता रहेगा। प्रदेश का किसान इस सरकार से बहुत परेशान है। किसान आंदोलन में तमाम किसानों के प्राण चले गए जनता भूली नहीं है ,ना किसान भूले हैं। इस सरकार को सब मिलकर सबक सिखाएंगे। 10 मार्च को इंकलाब होगा ।भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पूरे प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया सिर्फ योजनाओं का शुभारंभ करने का खेल खेलते रहे। लोकार्पण करने का मौका तो योगी आदित्यनाथ को मिला ही नहीं। जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है वह सब समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू हुई थी। और यह सरकार नाम बदलने वाली सरकार है। पर जनता समझ चुकी है वह इनकी सरकार बदलने वाली है और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव बहुत जल्द मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं ।गरीब ,किसान ,नौजवान, बेरोजगार, पीड़ित, शोषित, वंचित सबका उद्धार केवल समाजवादी पार्टी ही कर सकती है ।इसलिए मैं विधानसभा की जनता से अपील करता हूं की 20 फरवरी को साइकिल का बटन दबाकर भारी मतों से समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएं।

Jhansidarshan.in