स्वर्णकार समाज ने कहा यूपी के लिए भाजपा जरूरी
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को दिया खुला समर्थन
स्वर्णकार समाज में उठाई राजनीतिक भागीदारी की मांग
: झांसी सदर विधानसभा सीट पर स्वर्णकार समाज ने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया वहीं भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को स्वर्णकार समाज ने बुजुर्गो व मातृशक्ति ने विजय भव: का आशीर्वाद प्रदान किया ।
राजकीय संग्रहालय के सभागार में मंगलवार को स्वर्णकार समाज झांसी के तत्वधान में सम्मान समारोह एवं सामाजिक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा ने स्वर्णकार समाज के बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । वही समाज के लोगों ने राजनैतिक भागीदारी की मांग प्रबल की । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद राज वर्मा ने कि ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अजमीढ़ देव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि नगर पालिका तालबेट की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता सोनी ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री मति मुक्ता सोनी ने कहा कि हम अपनी सोच के कारण पिछड़े हैं । समाज के लोगों को सोच बदलकर राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ानी होगी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, सचिन वर्मा, रजनी संजय वर्मा, आर॰टी॰ओ॰ आर . के सोनी, डी.एस वर्मा, श्रीमती गीता विनोद सोनी, ब्रजभान बर्मा ने समाज की एकता पर बल दिया । कार्यक्रम संयोजक व मुख्य वक्ता राघव वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज का युवा वर्ग हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, खासकर राज ने राजनीतिक क्षेत्र में मातृशक्ति की ओर से सोनिया सोनी, संगीता सोनी आदि ने भी महिलाओं से आह्वान किया कि वह भी सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़े ।
समारोह में ए॰के॰सोनी, डी. एस वर्मा, मैथिलीशरण स्वर्णकार, पार्षद बंटी सोनी, पार्षद अनिल सोनी, कृष्णा पाल वर्मा, दिलीप सोनी अचार, वाले दिनेश वर्मा, मनोज सोनी नगरा ,मोहन सोनी, अजय सोनी, एस॰एस सिंह,प्रेम नारायण सोनी, राकेश वर्मा ,राजेंद्र तार वाले, दुर्गा प्रसाद सोनी, बिहारी सोनी, दिलीप महोबिया, राजेश सोनी, आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी जीतू अंत में सभी का आभार व्यक्त राजेंद्र सोनी सिंगार वालेने किया ।
स्वर्णकार समाज ने कहा यूपी के लिए भाजपा जरूरी…..