• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शत प्रतिशत मतदान में व्यापारी निभाएंगे अग्रणी भूमिका…..

By

Feb 6, 2022

शत प्रतिशत मतदान में व्यापारी निभाएंगे अग्रणी भूमिका
स्वीप अभियान 2022 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी श्रीमान रवीन्द्र कुमार जी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 6-2- 2022 को झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के मुख्य आतिथ्य व सीपरी व्यापार महा समिति के अध्यक्ष उदय सोनी की अध्यक्षता व Big 92.7 एफ एम के आर जे शाहनवाज के विशिष्ट आतिथ्य तथा कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया’ के संयोजन में सीपरी बाजार झांसी के व्यस्ततम किराना मार्केट में सभी किराना व्यापारियों व ज्वेलर्स को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई व सभी को इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील भी की। कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष साहू व सीपरी बाजार महा समिति के अध्यक्ष उदय सोनी व आर जे शहनवाज को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बाल कवि निष्कर्ष, दीपशिखा शर्मा ,चंद्र प्रकाश अग्रवाल, किराना बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश दुबे, कोषाध्यक्ष सजीव राय ,अजय साहू ,विजय साहू ,कैलाश चेलानी, पप्पी जैन ,अशोक जैन ,सीए रचित अग्रवाल, वैभव जैन ,महेंद्र अग्रवाल ,जीतू साहू, प्रदीप मुन्ना अग्रवाल,जीतू सोनी ,पवन जैन, अमित साहू ,आशीष चौरसिया, अरविंद सोनी, संजीव साहू, चंद्रकांत गुप्ता ,कमल कोडवानी, राहुल वर्मा, संतोष गुप्ता देवेंद्र कुशवाहा,अनिल उपाध्याय , संजय साहू, मनोज अग्रवाल ,मयंक गुप्ता, बलवीर कुशवाहा ,संजय अग्रवाल ,दिनेश गुप्ता ,देशराज साहू ,प्रमोद अग्रवाल ,रंजीत कुशवाहा, मोहम्मद अनवर आदि किराना मार्केट के सैकड़ों व्यापारी बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे व सभी ने यह विश्वास दिलाया कि स्वयं तो मतदान करेंगे ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Jhansidarshan.in