न्देलखण्ड राज्य के बिना हमारा विकास नहीं होगा – शरद प्रताप सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के लिये वोट मांगे
झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह एवं अपने अन्य साथियों अरविन्द सिसोदिया ,मो. नईम मंसूरी, सचिन चौहान, राजू वंशकार, हरकिशोर रजक, पंकज पाण्डे ,देवेन्द्र कुमार, बृजेश वंशकार, अमित सिंह ,गोलू चौहान ,प्रवीण भदौरिया, वीरू अहिरवार, भूपेन्द्र अहिरवार ,अनूप चौहान, कमलेश कुमार दुबे ,रविन्द्र कुशवाहा, बृजेन्द्र कुशवाहा ,छोटू चौहान ,विनोद वर्मा ,पायल यादव, श्रीमती गीता रायकवार ,इन्द्रा गुप्ता, कुमारी हनी ,कुमारी अंजली , शोभना यादव,बबुआ यादव, अनिल परिहार,राहुल रायकवार, किशन कुमार ,हरिचरन कुशवाहा, दुर्गा प्रसाद रायकवार,, राम प्रसाद, नीरज अहिरवार ,अनिकेत अग्रवाल के साथ सीपरी बाजार क्षेत्र में मसीहा गंज , चमनगंज, आर्य कन्या, नेहरू पार्क, टण्डन रोड , आदि क्षे़त्र में जन सम्पर्क किया तथा मुकरयाना, राई का ताजिया, बिसातखाना, दरीगरान अलीगोल,सरांय, मेवातीपुरा, अन्दर उन्नाव गेट, अन्दर भाण्डेरी गेट, इतवारी गंज आदि क्षे़त्र में जन सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये वोट मांगे।
आज जन सम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये झाँसी सदर से प्रत्यासी शरद प्रताप सिंह ’वकील साब’ ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य के बिना हमारा विकास नहीं होगा। सरकार किसी की भी हो हमें केवल छलने का काम करती है। अब समय आ गया है कि जब जनता को केवल पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट देना होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का सपना प्रत्येक बुन्देलखण्ड वासी का है। हमें अपना सपना हकीकत में बदलने के लिये इस आन्दोलन के यज्ञ में अपने वोट की आहुति देनी होगी।
अफसर अली, मुबारक खान ,राज सिंह शेखावत, अमर सिंह, छोटू खान आदि ने खुशीपुरा , मढिया, नगरिया कॉलोनी, शिवाजी नगर आदि क्षेत्र में सम्पर्क कर बुन्देलखण्ड राज्य के लिये वोट मांगे।
लोकेन्द्र परिहार, यशपाल सिंह, दीपक परिहार, बृजेन्द्र चौधरी आदि ने करगुवां जी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय आवासीय कॉलोनी सघन सम्पर्क किया और जनता से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में सहयोग करने एवं वोट देने की अपील की।