• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राकेश पाल ने कहा भाजपा सरकार लाना है, हिन्दुत्व को मजबूत बनाना है

By

Feb 7, 2022

राकेश पाल ने कहा भाजपा सरकार लाना है, हिन्दुत्व को मजबूत बनाना है

झांसी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि भाजपा सरकार लाना है, हिन्दुत्व को मजबूत बनाना है। सर्व समाज का कल्याण भाजपा में ही निहित हैें। उन्होने भाजपा के बबीना प्रत्याशी राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताने की अपील की। विधानसभा क्षेत्र के रक्सा, गजगांव, बदनपुर, इमलीया, राजापुर में सघन जनसंपर्क के दौरान उनका कई जगह लोगों ने स्वागत भी किया। इस दौरान बलवीर पाल, भानू पाल, पर्वत पाल, किशोरी प्रसाद, मुकुन्दी पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनमोहन सिंह, सीताराम पाल, रमेश पाल, राजकुमार, अमर सिंह, राघवेन्द्र पाल, मूलचन्द्र, सुन्दर, कालीचरण,राजपाल सिंह, हाकिम पाल, बहादुर पाल, रोशन पाल, विनोद, सुखवीर पाल आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in