आग लगने से मकान में रखी मूंगफली सहित लाखों रुपए का सामान हुआ जलकर खाक
By
Jan 9, 2022
आग लगने से मकान में रखी मूंगफली सहित लाखों रुपए का सामान हुआ जलकर खाक
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा के ग्राम मारकुआ में प्रभू दयाल तनय नन्नू राजपूत के रिहायशी मकान में रात करीब 12 बजे जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अग्यात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया जिससे उसमें रखी करीब चालीस कुन्तल मूंगफली सहित तमाम ग्रहस्थी का समान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं चौकी इन्चार्ज रामेन्द्र सिंह तथा ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान की मूंगफली सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया किसान ने शाशन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।