• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जनपद जालौन में खुला प्रथम नशा मुक्ति केन्द्र, केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने फीता काटकर किया उद्घघाटन*

By

Jan 5, 2022

*जनपद जालौन में खुला प्रथम नशा मुक्ति केन्द्र, केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने फीता काटकर किया उद्घघाटन*

उरई:- केंद्रीय लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नयी पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि युवा इसके कारण बर्बाद हो रहे हैं। उन्हें उबारने के लिए अभियान चलाने वाले बधाई के पात्र हैं।
भानु प्रताप सिंह वर्मा ने उरई के रामनगर में संचालित सिद्धि नशा मुक्ति केंद्र का आज शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने फीता काट कर केंद्र का विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर केंद्र के संचालक दीपक त्रिपाठी ने बताया कि इस केंद्र में नशा पीड़ितों का उपचार किया जाएगा। उनके लिए आवासीय सुविधा खाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। कुशल मनोवैज्ञानिकों और चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें मानसिक रुप से नशा छोड़ने के लिए तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संतराम त्रिपाठी, रमाकान्त त्रिपाठी और अजय कुमार पांडेय ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें पूरे केंद्र का अवलोकन कराया। नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा,मंत्री प्रतिनिधि अवध शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अखिलेश शर्मा, नदीगाँव के पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु सिंह डिम्पल, शिक्षाविद जीतेन्द्र काजू आदि उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in