बर्फीली हवाओं के साथ हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान।
By
Jan 9, 2022
बर्फीली हवाओं के साथ हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान।
रिपोर्ट-कृष्ण कुमार मोबाइल-7607175038
गरौठा झांसी।। रविवार सुबह से बर्फीली हवा एवं ओला वृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई तेज बारिश शुरू होने के साथ ओला वृष्टि से किसानों की बढ़ी मुश्किलें आकाश में घने बादल छाए हुए हैं दिन में भी अंधेरा नजर आ रहा है क्षेत्रीय किसान फसलों को लेकर चिंतित हैं वहीं किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से मसूर,मटर,चना एवं सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इस साल तो किसानों से भगवान भी रूठ गया है रबी की फसलें दिसंबर माह से ही मावठों के कारण प्रभावित हो रही है जिससे फसलों का उत्पादन ओर गुणवत्ता दौनोंं प्रभावित हुई हैं कई किसानों की तो लागत भी नहीं निकल पाने से किसान चितिंत हैं मावठ से फसलें खराब होने के बाद किसानों ने सरकार से ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।