श्री राम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ने किया पत्रकारों का सम्मान
By
Jan 5, 2022
श्री राम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ने किया पत्रकारों का सम्मान।।
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। गरौठा मऊरानीपुर रोड पर स्थित श्री राम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने गरौठा क्षेत्र के सभी पत्रकारों का किया सम्मान, वही स्कूल के प्रधानाचार्य डीपी द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने कहा की हमारा विद्यालय गरीब और असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम करेगा और भविष्य में हमारे विद्यालय के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा जिसमें असहाय और गरीब व्यक्तियों का मुफ्त में इलाज हो सके उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से हम छात्रों को एक नई शिक्षा से परिपथ करके उन्हें नई ऊंचाइयों के मुकाम तक ले जाने का काम करेंगे कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को शॉल उढ़ा कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य उपेंद्र सिंह परमार , इमरान खान एवं पत्रकार रामपाल यदुवंशी, शशिकांत तिवारी, राजेश परिहार, राजेंद्र बुंदेला, अनिल शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार मिश्रा, राजीव परमार, कृष्ण चंद्र पाठक, मुबीन खान, निर्दोष राजपूत, कल्लू वर्मा, राजू पटेल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सलीम मंसूरी ने किया।