• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गोवर्धनपुरा में गौवंशों का हाल बेहाल, जिन्दगी और मौत से जूझ रहे

By

Jan 5, 2022

गोवर्धनपुरा में गौवंशों का हाल बेहाल, जिन्दगी और मौत से जूझ रहे

नदीगांव विकास खंड के ग्राम गोवर्धनपुरा में गौशाला संचालित न होने से सरकार की अतिमहत्वपूर्ण गौशाला जैसी योजना धूल धूसरित तो हो ही रही है, वहीं गौवंश भूख से मर रहे हैं। कई जगह गौवंश गांव में मृत अवस्था में पड़े देखे जा सकते हैं तो कई जगह तो आलम यह है कि जिन्दा गौवंश की आंख ही कौआ खा गए क्योंकि भूख प्यास से बेहाल बेचारे चल भी नहीं पा रहे जिसका फायदा पक्षी भी उठा रहे हैं। इस गांव के ग्रामीण पहले भी कई बार गांव में गौवंश को कुत्तों द्वारा नोचकर खाने के वीडियो वायरल कर चुके हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। अभी तक न गौशाला बनाई गई न गौवंश को खाने पीने व ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजामात ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया। ग्राम के ग्रामीण प्रधान और सचिव को कोसने में लगे हुए हैं। हर दिन हो रही गौवंश की दुर्दशा के ग्रामीण वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in