• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला झाँसी की एक ऐसी गौशाला जहाँ गायों की मौत पर उनको ठिकाने लगाने का पुख्ता इंतजाम

By

Jan 4, 2022

जिला झाँसी की एक ऐसी गौशाला जहाँ गायों की मौत पर उनको ठिकाने लगाने का पुख्ता इंतजाम

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। मामला जिला झांसी के ब्लॉक गुरसराय के अंतर्गत ग्राम सिमरधा का है जहां पर गौशाला मैं आए दिन गोवंश की मौत की खबर मिल रही थी परंतु ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा गौशाला में लगभग एक दर्जन कुत्ते गौशाला के अंदर ही पाल रखे हैं जो गोवंश की मौत के तुरंत बाद गोवंश के शरीर को ठिकाने लगा देते हैं पास में हीं एडवांस में गड्ढा नुमा कब्र भी खोद रखी है जिसमें मृत गोवंश को दफनाया जा सके और सबूत खत्म किए जा सके जब इसकी जानकारी मीडिया को हुई और उन्होंने अचानक जाकर हकीकत देखी तो गौशाला की हालत देखकर मानो पैरों तले से जमीन खिसक गई हो तस्वीर इतनी भयानक है कि शायद देख रूह कांप उठे गौशाला में गोवंश के साथ दर्जनों कुत्ते गोवंश के मरने का इंतजार कर रहे हैं पास में ही बने तालाब में गोवंश का मृत शरीर डला हुआ है जो फूल चुका है और दुर्गंध दे रहा है तथा पास में ही गोवंश को दफनाने के लिए बड़ा सा गड्ढा यानी कब्र खोदी गई है मृत गोवंश को ठिकाने लगाने का इंतजाम तो पुख्ता था परंतु अचानक मीडिया का पहुंचने से ग्राम प्रधान एवं सचिव के काले कारनामों का पर्दाफाश हो गया!
2 मामला यहीं नहीं रुकता गौशाला में दबंग ग्राम प्रधान ने गिट्टी, बालू, ईटा ,डस्ट ,सरिया का कारोबार भी खोल रखा है जो क्षेत्र हो रहे निर्माण के लिए विक्रय किए जाते हैं गौशाला में ही कार्य योजनाओं के लिए लगाए जाने वाले पत्थर भी दर्जनों की संख्या में उपलब्ध है गौशाला का रखरखाव कर रहे व्यक्ति से जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने पूछा तो सबसे पहले तो वह गांव का नाम लेने में ही आनाकानी करने लगा तत्पश्चात मृत पड़े सड़े हुए पानी में तैर रहे गोवंश के बारे में पूछने पर बोला हमने देख नहीं पाया इससे स्पष्ट होता है कि अगर उसकी नजर पड़ जाती तो उसको भी ठिकाने लगा दिया जाता और सारे सबूत मिटा दिए जाते
जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गुरसराय राहुल मिश्रा से जानकारी चाही तो वह मीडिया के सामने आने से टाला मटोली करते हुए व्यस्तता के बहाना बनाते नजर आए!
3 जहां एक और योगी सरकार गोवंओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रतिनिधि उन पैसों का बंदरबांट कर सरकार के विकास कार्यों को चूना लगा रहे हैं!
4 गौशाला में गोवंश को उचित खाने, पीने एवं सर्दी से बचाने की भी व्यवस्था नहीं की गई है ! शायद इसी वजह से मौत हो रही है!
5 गौशाला का उपयोग फार्म हाउस एवं एक व्यवसायिक दुकान के रूप में किया जा रहा है!
अब देखने वाली बात यह है कि इस तरह गोवंश की साजिशन हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ कानून क्या कार्यवाही करता है या फिर सब सिस्टम के तहत मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।

Jhansidarshan.in