प्रधान व सचिव के द्वारा हरदोई गूजर में गौशाला में बेहतर इंतजाम
By
Jan 4, 2022
प्रधान व सचिव के द्वारा हरदोई गूजर में गौशाला में बेहतर इंतजाम
डकोर विकास खंड के ग्राम हरदोई गूजर में बनी गौशाला में बेहतर व्यवस्थाएं हैं। यहां पर गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए छाया के साथ साथ अलाव की भी व्यवस्था है। गौवंशों को खाने के लिए हरी मटर के पौधे व भूसा की भी व्यवस्था की गई है। तीन कर्मचारी गौशाला के लिए तैनात कर दिए गए हैं। प्रधान राजू के द्वारा गौशाला पर अधिकांश समय दिया जाता हैं, वहीं ग्राम पंचायत सचिव फूलसिंह भी यहां स्वयं आकर गौशाला का अवलोकन करते हैं। हरदोई गूजर में बनी गौशाला में फिलहाल साफ सफाई से लेकर भूसा, पानी, अलाव, छाया सभी इंतजाम पर्याप्त मात्रा में हैं। यहां जो गाय बच्चे को जन्म देती है उसको गुड आदि खिलाने की भी व्यवस्था की जाती है अगर कोई गाय को बछड़े के साथ ले जाता है तो उसे यह निशुल्क दी जा रही है, बशर्ते उसे दूध दुहने के बाद गाय को नहीं छोड़ने के लिए शर्त रखी जाती है।