गरौठा झाँसी-वाह क्या सरकार है सम्पूर्ण प्रदेश से समस्त विभागों के अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं और किए जा रहे हैं लेकिन राजस्व विभाग में आखिर क्यों तबादले नहीं किये जा रहे हैं। खबर सू़़़त्रों से पता चला है कि तहसील गरौठा में लगभग 18-19 वर्षों से नजारत में कार्यरत हैं नाजिर जानकी प्रसाद दबंग होने के कारण एवं अधिकारियों से सांठ-गांठ बनाये रहने की बजह से उनका तबादला नहीं होता जबकि कानून और न्याय व्यवस्था के अनुसार किसी भी अधिकारी को तीन वर्ष से ज्यादा एक ही तहसील में नहीं रहना चाहिए। इनकी कार्यशैली से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग परेशान हैं फिर चाहे वह कोई कर्मचारी, वकील, किसान या फिर कोई आम आदमी ही क्यों न हो कोई भी इनसे संतुष्ट नहीं है पुस्तैनी निवास मु0 पटेल नगर गरौठा में रहकर हमेशा ही राजनीति एवं भृष्टसचार में संलिप्त रहते हैं। ऐसे भृष्ट कर्मचारी के सामने जनता भी भय ग्रस्त रहती है और शिकायत भी नहीं करती क्योंकि तहसील के समस्त उच्चाधिकारी कोई कार्यवाही करना ही नहीं चाहते जिसकी बजह से उक्त कर्मचारी के हौसले बुलंद हैं। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी से अन्य तहसील के अधिकारियों से अथवा जिला स्तर पर जांच कराकर उक्त राजस्व कर्मचारी (जानकी प्रसाद) नाजिर का तबादला गरौठा तहसील से अन्य तहसील में किये जाने की मांग की है।