• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने वाइक सवार को रौंदा रिपोर्ट- रविकांत द्विवेदी

By

Jan 2, 2022

ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने वाइक सवार को रौंदा

रिपोर्ट- रविकांत द्विवेदी

आज़ जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र में कोंच चौराहे पर एक वाइक सवार दम्पत्ति को ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक सवार दम्पत्ति बुरी तरह से घायल हो गए।
आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
लेकिन उपचार के दौरान पति की मौत हो गई है।
फिलहाल सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा ईंटों से भरे हुए ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर कोतवाली लाया गया है।
ट्रेक्टर चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया है।
फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in