वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत होगा एक्सपोर्ट्र्स कानक्लेव का आयोजन, निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन-जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी
ऐसी एमएसएमई इकाइयां जिन्होंने 1 जनवरी 2021 तक किसी भी बैंक से ऋण नहीं लिया, उन्हें 25 लाख तक ऋण की सुविधा, उधमी आवेदन करें
माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे,जनपद के श्री विवेक बंसल को राज्य निर्यात पुरस्कार से सम्मानित
सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना की प्रक्रिया को बनाया गया सरल, 72 घंटे में प्राप्त होगा होगी एनओसी
निवेश मित्र योजना अंतर्गत लंबित प्रकरण पर नाराजगी,औषधि निरीक्षक को चेतावनी
शिशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत सरकारी विभाग भी प्रशिक्षित शिशिक्षुओ की विभाग में सेवाएं लिए जाने के निर्देश
राष्ट्रीय पेंशन योजना (ट्रेडर्स) व आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप आयोजित कराए जाने के निर्देश
औद्योगिक इकाइयां रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना सुनिश्चित करें, भूगर्भ जल अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही
पीएमईजीपी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त, तत्काल सुधार लाए जाने के निर्देश
झाँसी l जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए अधिकारी सृजनात्मक वातावरण बनाते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें, क्षेत्र में रोजगार सृजन की अनेक संभावनाएं हैं,शासन द्वारा उद्योगों की स्थापना किए जाने की अनेकों योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उद्योग लगवाने में उद्यमियों का सहयोग करें। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए उद्यमियों से आगे आने का भी आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26 सितंबर से वाणिज्य सप्ताह अंतर्गत एक्सपोर्ट्स कानक्लेव का आयोजन होगा इसमें निर्यात प्रोत्साहन के लिए वातावरण तैयार किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में वृहद कार्यक्रम आयोजित कराए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की प्रगति संतोषजनक है।उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिन बैंको द्वारा सहयोग न किया जाए उनके संबंध में एसएलबीसी को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने जिला समन्वयको को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी दशा में बैंकर्स द्वारा ग्राहकों से अभद्रता न की जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आवेदन अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त करें, इसके लिए उन्होंने उपायुक्त उद्योग को जनप्रतिनिधियों से भी योजना के लाभार्थियों की सूची लिए जाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। जनपद में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 806 लाभार्थियों को रुपए 2313.92 लाख ऋण वितरित किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी के दिन प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना का भौतिक लक्ष्य 48 एवं वित्तीय लक्ष्य रू 46.48 लाख है। योजना अंतर्गत 245 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किए जा चुके हैं, जिसके सापेक्ष 50 आवेदन पत्रों पर स्वीकृत (मार्जिन मनी 19.25 लाख) तथा 14 आवेदन पत्रों (मार्जिन मनी 03.07 लाख) में वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है, उन्होंने वितरण में और गति लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्टैंड अप इंडिया योजना की समीक्षा करते हुए बैंकर्स से अनुरोध किया है कि योजना अंतर्गत एससी/एसटी महिलाओं को प्राथमिकता दें उन्हें मोटिवेट करें कि ताकि वह आगे आकर योजना का लाभ ले सके।
बैठक में निवेश मित्र योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने उद्यमियों की 31 विभागों से स्वीकृति /लाइसेंस/अनापत्तियों से संबंधित 170 के ऊपर अधिक सेवाओं की त्वरित निस्तारण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि औषधि विभाग, श्रम विभाग, प्रदूषण विभाग की लचर कार्यप्रणाली से काफी आवेदन लंबित है, उन्होंने औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक श्री उमेश भारती को चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए, ताकि उद्यमियों को उद्योग लगाने में विलंब ना हो।
बैठक में भूगर्भ जल की प्रबंधन और विनियमन के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य भूगर्भ जल अधिनियम के तहत इकाइयों को पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री शशांक शेखर सिंह सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग ने बताया कि ऐसे इकाइयां जो भूगर्भ जल का दोहन कम करती हैं उन्हें अनापत्ति नहीं लेनी होगी परंतु पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी औद्योगिक इकाई ने पंजीकरण नहीं कराया है। अधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों को तत्काल पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि कहा कि उद्यमियों को सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जाए ताकि रोजगार का सृजन हो। उन्होंने विवेक बंसल मै.पीताम्बरा बुक्स प्राइवेट लिमिटेड को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2021 को राज्य निर्यात पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें व जनपद के उद्यमियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने उद्यमियों से राज्य निर्यात पुरस्कार हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने का सुझाव दिया। उन्होंने एम एस एम ई प्रादेशिक पुरस्कार योजना के लिए भी उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार योजना के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों को आवेदन करने का सुझाव दिया।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, आत्मनिर्भर भारत अभियान आदि योजनाकी समीक्षा की गई।
उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने कहा कि एम एस एम ई प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उद्यमी पुरस्कार हेतु आवेदन करें ताकि उनके काम को राज्य स्तर पर सराहा जा सके।
इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी,एसीआई प्रभात यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स धीरज खुल्लर,अमित कुमार, व्यापारी नेता मनमोहन गेडा़, प्रदीप तिवारी, नीरज स्वामी, संतोष साहू सहित अन्य व्यापारी उद्यमी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।