• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार i स्वच्छता पखवाडा मनाया,स्वच्छ अस्पताल दिवस,संरक्षा विभाग द्वारा,गाडी का सञ्चालन

By

Sep 21, 2021

झाँसी l रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.21 से 02.10.21 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है I जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय एवं झांसी मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जा रही है |

आज दिनांक:21.09.21 को “स्वच्छ अस्पताल दिवस के रूप में मनाया गया I जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय में श्रमदान कर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया I इसी प्रकार मंडल के अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध सभी चिकित्सा यूनिट जैसे ग्वालियर, ललितपुर, उरई, महोबा तथा बांदा आदि में चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I
(2) संरक्षा विभाग द्वारा माह सितंबर 2021 में जागरुकता संबंधी किए गये कार्यो का विवरण
संरक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया I उक्त आयोजन के अंतर्गत पालतू जानवरों को रेल लाइन के किनारे न चराने के संबंध में आम जनता को जागरुक किया गया।
कैटल रन ओवर के सम्बन्ध में इन्जिनीयरिंग विभाग के रेलकर्मियों (गैंगमैंन आदि) को विशेष तौर पर जागरुक किया गया । यह आयोजन समपार फाटक सं. 391, दतियां स्टेशन, सांक स्टेशन, मुरैना स्टेशन तथा कोटरा स्टेशन पर आयोजित किया गया।
इस दौरान आम जनमानस को जागरूक किया गया की अपने पशुओं की देखभाल करें उनको लाइन क्रॉस न करने दें I इससे पशु हानि के साथ-साथ ट्रेनों की समय पालनता भी प्रभावित होती है, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है I

संरक्षा विभाग की टीम द्वारा समपार फाटक आदि पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी आम जनता को बताया गया।

इसके अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा संवाद के माध्यम से भी लोगों को संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया I जिसमें रेल लाइन क्रॉस करने हेतु पुल का प्रयोग, अनधिकृत रूप से रेल लाइन पार न करें, रेल कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन संरक्षापूर्वक किया जाए आदि कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर जागरुक किया गया।

इसके अलावा भी अन्य बिंदुओं जैसे शंटिंग, लोड पार्टिंग के दौरान तथा समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानी तथा मानसून संबंधी सावधानी के बारे में कर्मचारियों को जागरुक किया गया।

(3) रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की दुर्ग-निजामुद्दीन के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 02 दिन) गाडी का सञ्चालन किय जा रहा है I

गाडी सं 08223/08224 दुर्ग-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस :

दुर्ग से– दि:28.09.21 से गाडी सं 08223, प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी Iइसी प्रकार निजामुद्दीन से – दि:29.09.21 से गाडी सं 08224, प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी I

Jhansidarshan.in

You missed