रेल समाचार l तिरुपति-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल का ठहराव,सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में बैडमिंटन कोर्ट
सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में बैडमिंटन कोर्ट पर बिछायी गयी सिंथेटिक मैटिंग का उदघाटन
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, झाँसी स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर 21 सितम्बर को बैडमिंटन कोर्ट पर बिछायी गयी सिंथेटिक मैटिंग का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक आर.डी. मौर्या की अध्यक्षता में अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ I सिंथेटिक कोर्ट की उपयोगिता विश्व स्तर पर बढ़ती जा रही है ऐसे में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर सिंथेटिक कोर्ट स्थापित होना सभी खिलाड़ी के लिए बहुत उपयोगी है जो बैडमिंटन खेल में राज्य और देश स्तर पर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं I रूपए तीन लाख की लागत से संस्थापित सिंथेटिक मैटिंग से कोर्ट पर चोटिल होने की संभावना भी कम होती है ।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर युगल मैत्री मैच भी खेला गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के प्रबंधन की प्रशंसा की I
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए खेलकूद की गतिविधियां का आयोजन निरंतर किया जाता हैं I जिससे रेल कर्मचारी और उनके परिजनों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो सके I
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार शर्मा एवं आभार इंस्टीट्यूट अध्यक्ष वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा सहित यूनियनों के पदाधिकारी, इंस्टीट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, सतीश चंद्र लाला अनिरुद्ध यादव, शोभाराम राय अशोक सेन पाली, आर पी सिंह, महेंद्र सेन ,संतोष कुमार वर्मा, मुन्ना लाल कुशवाहा, सुनील पाठक एवं बृजेंद्र यादव उपस्थित रहे I
(2)
स्वच्छता पखवाड़ा-2021
आज दिनांक:22.09.21 को “स्वच्छ अस्पताल दिवस के रूप में मनाया गया I जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रविन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में मंडल रेल चिकित्सालय में श्रमदान कर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया I इसी प्रकार मंडल के अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध सभी चिकित्सा यूनिट जैसे ग्वालियर, ललितपुर, उरई, महोबा तथा बांदा आदि में चिकित्सकों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I
(3) ग्वालियर स्टेशन पर गाडी सं 02781/02782 तिरुपति-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल का ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा हर्ष के साथ सूचित किया सूचित किया जाता है की रेलवे बोर्ड द्वारा प्रयोगात्मक तौर पर गाडी सं 02781/02782 तिरुपति-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है I यह ठहराव प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान दिनांक: 24.09.21 से प्रभावी होगा I
गाडी सं 02781/02782 तिरुपति-निजामुद्दीन का ग्वालियर स्टेशन पर समय निम्न अनुसार रहेगा I
-: समय व ठहराव :-
02781 तिरुपति-निजामुद्दीन
स्टेशन
02782
निजामुद्दीन- तिरुपति
आगमन
प्रस्थान
आगमन
प्रस्थान
13:32
13:34
ग्वालियर
09:56
09:58