• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद में मास्टर ट्रेनर देंगे महिला समूह को पराली प्रबंधन एवं मशरूम की खेती की जानकारी-खेतों में उर्वरता,मशरूम की खेती, चारे में उपयोग तथा बिजली उत्पादन प्रमुख

By

Sep 10, 2021

जनपद में मास्टर ट्रेनर देंगे महिला समूह को पराली प्रबंधन एवं मशरूम की खेती की जानकारी

स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं पर किया जाएगा फोकस

पराली का कई तरह से होगा उपयोग, नए उत्पादों से उद्योग, खेतों में उर्वरता,मशरूम की खेती, चारे में उपयोग तथा बिजली उत्पादन प्रमुख

न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली किसान पाठशाला में पराली प्रबंधन व मशरूम की दी जाएगी जानकारी

“द मिलियन फार्मर्स स्कूल”
(किसान पाठशाला-2021)
सरकार की अनूठी पहल

पराली प्रबंधन/मशरूम की खेती की जानकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आज मास्टर ट्रेनर को विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा पराली प्रबंधन पर प्रभावी नियंत्रण और पराली से लाभ कैसे अर्जित करें की बिंदुवार जानकारी दी। इसके साथ ही पराली में मशरूम उत्पादन करते हुए आय में बढ़ोतरी कैसे की जाए इसका भी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर को दिया गया।
उप कृषि निदेशक प्रांगण में स्थित उप संभागीय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रवीण वर्मा ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर को मशरूम की खेती की जानकारी देते हुए बताया कि मशरूम की खेती से किसानों की आय जल्द दुगनी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह को की महिलाओं को प्रेरित करते हुए मशरूम की खेती में से उन्हें जोड़ें, ऐसा करने से जहां पराली प्रबंधन का कार्य प्रभावी ढंग से होगा के साथ आय में भी बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र का पर्यावरण भी संतुलित रहेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप कृषि निदेशक के के सिंह ने कहा कि “पराली अब लाएगा खुशहाली” जनपद में पराली प्रबंधन के प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मशरूम उत्पादन कर आय दुगनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, उन्होंने विषय विशेषज्ञों द्वारा मास्टर ट्रेनर को दी गई तकनीकी जानकारी को न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित चौपाल, किसान पाठशाला में उपस्थित किसान विशेष रूप से महिला किसानों को सअक्षर दी जाए ताकि महिला किसान जागरूक होकर पराली प्रबंधन के साथ मशरूम की खेती में भी अपने को जोड़ते हुए अपनी आय दोगुनी करें।
उप कृषि निदेशक ने कहा कि सरकार की अनूठी पहल को साकार करने के उद्देश्य से कृषि विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा जनपद के सभी 64 न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करने हेतु कृषि विभाग के प्रसार कार्यकर्ताओं को कृषि के साथ पशुपालन,उद्यान,रेशम,मत्स्य,दुग्ध आदि क्षेत्र की नवीन तकनीकी जानकारी देने के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। विशेषज्ञ के रुप में डॉ पी.के. सोनी वरिष्ठ वैज्ञानिक, विनय कुमार जिला उद्यान अधिकारी, ए.के. राव सहायक निदेशक मत्स्य, संजीव कुमार सहायक निर्देशक मृदा, संजय कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, विवेक कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उत्पादन में वृद्धि करने हेतु किसान पाठशालाओं के माध्यम से कृषि उत्पादन में लागत को कम करते हुए कैसे वृद्धि की जाए की जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में के.के. सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि किसान पाठशालाओं के माध्यम से कृषि विभाग वर्ष में खरीफ एवं रबी सीजन की सभी फसलों से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रसार कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव में देते हैं जिसमें जैविक खेती/प्राकृतिक खेती/पराली प्रबंधन/मूल्य संवर्धन/ एफ.पी.ओ. आदि का कैसे बढ़ाया जाए आदि विषयों पर पाठशालाओं में चर्चा की जाती है ।
कार्यक्रम प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि इसके लिए सभी ब्लॉक स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं साथ ही पाठशालाओं में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए ही चलायी जाती हैं ।
इस अवसर पर विनय मोघे, नीरेंद्र धाकड़, राजीव गोयल, अनिल कुमार, प्रकाश पटेल आदि सहित विविध अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in

You missed