जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों को दिया गया अंतिम रूप
झाँसी आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु अपरजिलाधिकारी श्री बी प्रसाद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
अपरजिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार आज वर्तमान विद्यायक श्री बिहारी लाल आर्य मऊरानीपुर,मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षो/सचिव व प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रुप दिया जायेगा। 15 सितम्बर को कण्ट्रोल टेबल की इन्ट्री की जायेगी तथा 17 सितंबर को विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों की सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं उन पर नया बूथ बनाया जाना है। इस प्रकार जनपद में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ का सम्भाजन करने के पश्चात 43 नये बूथों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रस्तावित संभावित कुल मतदेय स्थल की संख्या 1735 हो गई है।
अपरजिलाधिकारी ने बताया कि इन नये मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों की सूची सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए दावे/आपत्तियां प्राप्त कर ली गयी हैं जो शीघ्र ही निर्वाचन आयोग को प्रेषित दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब पहचान पत्रों को रजिस्टरी डाक से मतदाताओं को उनके पते पर उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रहा है।
बैठक में अपरजिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में परिवर्धन अपमाजन तथा संशोधन करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक मऊरानीपुर बिहारीलाल आर्य, विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि व उपजिलाधिकारी मोंठ श्रीमती सान्या छाबड़ा, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव,टहरौली श्री राजकुमार,गरौठा धीरेंद्र कुमार झांसी अतुल प्रधान सहायक निर्वाचन आरके पाल सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।