• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*इप्टा करेगी महिला प्रधान व महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान, राखी बंधवाने का भी होगा कार्यक्रम*

*इप्टा करेगी महिला प्रधान व महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान, राखी बंधवाने का भी होगा कार्यक्रम*

कोंच:- नदीगांव व माधौगढ़ ब्लॉक की महिला प्रधान व महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ रक्षाबन्धन त्यौहार पर महिला प्रधान व महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों से राखी भी भी इप्टा संस्था के संरक्षक समाजसेवी अनिल वैद बंधवायेंगे। आयोजित कार्यक्रम को परबान चढ़ाने के लिए आज कोंच में इप्टा रंगकर्मियों की एक बैठक भी संस्था के संरक्षक अनिल वैद ने ली और आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी व इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। वहीं पत्रकारों से वार्ता करते हुए इप्टा संस्था के संरक्षक अनिल वैद ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा ही एक से बढ़कर एक कार्यक्रम करवाती है। इसी के तहत 22 अगस्त को कोंच के अमरचंद्र महेश्वरी इन्टर कॉलेज कोंच में कोंच, नदीगांव व माधौगढ़ ब्लाक की महिला प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से वह राखी बंधवाएंगे व उनका सम्मान भी हमारी संस्था की ओर से किया जाएगा।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in