• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*युवक की पंखे के करेंट से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल*

*युवक की पंखे के करेंट से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल*

 

जालौन थाना रेढ़र के ग्राम हिडोकरा में पंखे के करेंट से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पुलिस मौके ओर पहुंच गई और जांच में जुट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हिडोकरा निबासी मनीष पुत्र लल्लू कुशबाहा उम्र करीब 27 वर्ष की करेंट लगने से उस समय अचानक मौत हो गयी जब वह पंखे को चालू कर रहा था जैसे ही उक्त घटना को परिजनों ने देखा यो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और घर मे कोहराम मच गया आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया वहीं बताया जा रहा है कि मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसके के एक पुत्री भी है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in